SBI लॉकर से चोरी हुए 1.5 करोड़ के जेवर, SBI शाखा पर लगा आरोप; जानें पूरा मामला

लखनऊ के कपूरथला में स्थित SBI बैंक से 1.5 करोड़ के जेवर की हुई चोरी, अलीगंज प्रियदर्शनी कालोनी की रहने वाली हैं पीड़िता बबिता ने लगाया बैंक शाखा पर आरोप, अलीगंज थाने में बैंक कर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 16 January 2026, 1:38 PM IST

Lucknow: राजधानी लखनऊ के कपूरथला क्षेत्र में स्थित SBI बैंक से 1.5 करोड़ रुपये के जेवर चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना ने न केवल बैंक सुरक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि लोगों के बीच बैंक लॉकर की सुरक्षा को लेकर चिंता भी बढ़ा दी है। पीड़िता बबिता, जो अलीगंज प्रियदर्शनी कालोनी की रहने वाली हैं, ने बैंक कर्मचारियों पर इस चोरी में संलिप्त होने का आरोप लगाया है।

बैंक लॉकर में गहनों के गायब होने ने बढ़ाई लोगों की चिंता…

पीड़िता बबिता ने बताया कि उनके बैंक लॉकर में सोने के कड़े, झुमकियां, चेन, नथ, सोने के सेट और चांदी के पायल रखे हुए थे। यह जेवर उनके दिवंगत पति द्वारा उन्हें उपहार स्वरूप खरीदे गए थे। हाल ही में जब बबिता अपने लॉकर में गहने देखने गईं, तो उन्हें वहां गहने गायब पाए गए। इस घटना के बाद उन्होंने तुरंत अलीगंज थाने में FIR दर्ज कराई और बैंक कर्मचारियों पर चोरी में हाथ होने का आरोप लगाया।

Lucknow News: बिजली के बिल से छुटकारा! सोसाइटी मे लगा सोलर प्लांट, UPNEDA के निदेशक ने किया निरीक्षण

इस चोरी की घटना ने बैंक की सुरक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि बैंक लॉकर की सुरक्षा को लेकर लोगों का भरोसा इस घटना के बाद और कम हो सकता है। बैंक ग्राहकों को यह उम्मीद होती है कि उनका पैसा और गहने पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं विश्वास को प्रभावित करती हैं।

बबिता ने कहा कि यह घटना उनके लिए मानसिक और आर्थिक दोनों रूप से काफी परेशान करने वाली है। उन्होंने बताया कि उनके पति ने यह गहने जीवनभर की बचत और मेहनत से खरीदे थे, और अब उनका एक बड़ा हिस्सा चोरी हो गया है। उन्होंने बैंक प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है और पुलिस जांच में सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।

पुलिस की प्रतिक्रिया

अलीगंज थाने ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बैंक कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच के दौरान यह पता चला कि बैंक लॉकर में गहने चोरी हो गए हैं, लेकिन लॉकर बिलकुल सुरक्षित पाया गया। इस तथ्य ने मामले को और जटिल बना दिया है।

Lucknow News: शाहजहांपुर के इनामी बदमाश शेखर मौर्या हत्याकांड का हुआ खुलासा, आरोपी कानपुर से गिरफ्तार

पुलिस ने पीड़िता के पति के सिबिल रिकॉर्ड की भी जांच की और पाया कि उनके पति ने मरने से पहले गोल्ड लोन लिया था, जिसकी जानकारी बबिता को नहीं थी। इस संदर्भ में पुलिस यह जांच कर रही है कि कहीं गहने निकालकर गोल्ड लोन लेने का मामला तो नहीं है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 16 January 2026, 1:38 PM IST