ATM को लूटना आसान नहीं… सात लेयर की टेक्नोलॉजी करती है दिन-रात निगरानी
ATM मशीनें सिर्फ मजबूत बॉडी नहीं हैं, बल्कि कई लेयर्स वाली स्मार्ट टेक्नोलॉजी से लैस हैं जो चोरी को रोकती हैं। GPS, अलार्म, कैमरा और डाई पैक्स जैसी तकनीकों से ये मशीनें चोरों के लिए एक किला बन चुकी हैं।