

लोहियानगर के फतेहउल्लापुर रोड निवासी मुबस्मीर ने इंस्टाग्राम के माध्यम से बरेली की रहने वाली युवती से दोस्ती की थी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Symbolic Photo
गौतमबुद्ध नगर: मेरठ के लोहियानगर में एक लव जिहाद का नया मामला सामने आया है। जहां मुस्लिम युवक मुबस्मीर ने अपना नाम सचिन बताकर हिंदू युवती को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेम जाल में फंसाया और उसे शादी का झांसा दिया। फिर शादी भी कर ली, लेकिन शादी के बाद युवती गर्भवती हो गई तो आरोपी युवक ने उसे छोड़ दिया। साथ ही उसके जेवर और 30 हजार रुपये भी हड़प लिए है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, अब पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती का आरोप है कि शादी के बाद आरोपी ने न केवल उसके साथ शारीरिक और मानसिक शोषण किया, बल्कि शादी के बाद उसे गर्भवती हालत में छोड़कर फरार हो गया। साथ ही वह आरोपी पर यह भी आरोप लगा रही है कि मुबस्मीर ने उसके जेवर और 30 हजार रुपये भी हड़प लिए है।
मुस्लिम युवक ने हिन्दू युवती के साथ की हनुमान मंदिर में शादी
लोहियानगर के फतेहउल्लापुर रोड निवासी मुबस्मीर ने इंस्टाग्राम के माध्यम से बरेली की रहने वाली युवती से दोस्ती की थी। युवक ने अपना नाम सचिन बताकर युवती से संपर्क किया और उससे प्रेम संबंध स्थापित किए। बाद में दोनों ने नोएडा के हनुमान मंदिर में 4 जून 2020 को शादी कर ली। इस दौरान युवक ने अपना असली धर्म और नाम छिपा लिया था।
युवती को हुआ सचिन की असल पहचान का पता
शादी के कुछ समय बाद युवती को यह पता चला कि सचिन नाम का युवक दरअसल मुबस्मीर है और वह मुस्लिम है। युवती ने जब इस पर विरोध जताया तो आरोपी ने उसे गाली-गलौज और मारपीट का सामना कराया। इसके बावजूद युवती आरोपी के साथ रहने के लिए राजी हो गई। कुछ महीनों बाद युवती गर्भवती हो गई और जब मुबस्मीर ने उसे छोड़ दिया तो वह स्थिति और भी बिगड़ गई।
आरोपी ने 12 जून को होने वाले निकाह की जानकारी दी
युवती का आरोप है कि आरोपी ने पांच मई 2025 को उसे मारपीट कर उसके आभूषण और 30 हजार रुपये छीन लिए। जाते समय मुबस्मीर ने युवती को बताया कि 12 जून को उसका दूसरा निकाह है। इस बात ने युवती को पूरी तरह से हिला दिया और उसने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला लिया।
आरोपी ने धर्म परिवर्तन और दहेज की मांग की
पीड़िता ने यह भी बताया कि जब उसने मुबस्मीर से उसकी असल पहचान और धर्म के बारे में सवाल किए तो आरोपी ने कहा कि यह "हमारा पेशा है"। आरोपी ने युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव भी डाला और उससे पांच लाख रुपये दहेज की मांग की। इसके बाद आरोपी ने उसका मानसिक और शारीरिक शोषण किया। फिर उसे छोड़कर फरार हो गया।
आरोपी ने जान से मारने की दी धमकी
पीड़िता ने बताया कि जब वह आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी तो मुबस्मीर ने उसे धमकी दी कि अगर उसने शिकायत की तो उसे जिंदा जला दिया जाएगा। इसके बाद युवती ने गौतमबुद्धनगर कमिश्नर कार्यालय में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई
तब पीड़िता ने एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। उसने आरोपी मुबस्मीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी मुबस्मीर की तलाश जारी है और पुलिस इस मामले की पूरी तरह से जांच कर रही है। पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।