Site icon Hindi Dynamite News

जानिये बदायूं के ककोडा मेला की खास बातें, एडीजी जोन बरेली पहुंचे निरीक्षण को, दिये ये बड़े आदेश

एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने ककोड़ा गंगा मेले की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा, यातायात और घाटों की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। मेले में सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
जानिये बदायूं के ककोडा मेला की खास बातें, एडीजी जोन बरेली पहुंचे निरीक्षण को, दिये ये बड़े आदेश

Budaun: जिले में लगने वाले प्रसिद्ध ककोड़ा गंगा मेला की तैयारियां इस समय अंतिम चरण में हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह मुस्तैद है। रविवार को अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बरेली जोन, रमित शर्मा ने बदायूं पहुंचकर मेले की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मेला क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मेला क्षेत्र का निरीक्षण और समीक्षा बैठक

एडीजी रमित शर्मा ने मेला क्षेत्र में पहुंचकर सुरक्षा, यातायात, जल पुलिस और सफाई व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ककोड़ा मेला धार्मिक आस्था से जुड़ा एक बड़ा आयोजन है, ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एडीजी जोन पहुंचे बरेली

सुरक्षा व्यवस्था को बनाया जाएगा चाक-चौबंद

मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडीजी ने विशेष बल दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे लगाए जाएं ताकि मेले के हर हिस्से की निगरानी प्रभावी तरीके से की जा सके। उन्होंने कहा कि निगरानी केंद्र से सभी फुटेज की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दी जाए।

बदायूं में फिर गरमाया पुराना बवाल, संघर्ष में फिर खून-खराबा, जानें पूरा मामला

असामाजिक तत्वों पर होगी कड़ी कार्रवाई

एडीजी ने निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए और ऐसे व्यक्तियों को तुरंत चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई की जाए। उन्होंने विशेष रूप से पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर खुफिया तंत्र को सक्रिय रखा जाए ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

गंगा घाटों की सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा पर जोर

एडीजी रमित शर्मा ने गंगा नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को स्नान में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल और जल पुलिस मौजूद रहे। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि गहरे पानी वाले क्षेत्रों में बैरीकेडिंग की जाए और स्पष्ट चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं ताकि कोई दुर्घटना न हो।

Kidnapping in UP: बदायूं में युवक का अपहरण, मांगी 50 लाख की फिरौती, इलाके में फैली दहशत

यातायात व्यवस्था को लेकर दिए दिशा-निर्देश

एडीजी ने मेले के दौरान सुगम यातायात की व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन के लिए सभी मार्गों, पार्किंग स्थलों और डायवर्जन पॉइंट्स को सुव्यवस्थित रखा जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि ट्रैफिक पुलिस के जवान महत्वपूर्ण चौराहों पर तैनात रहें और किसी भी स्थिति में जाम न लगे। पार्किंग स्थलों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने और वाहनों के आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग तय करने पर भी बल दिया गया।

अधिकारियों को सौंपे विशेष कार्य

निरीक्षण के दौरान एडीजी ने विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपीं। उन्होंने मेला क्षेत्र को अलग-अलग जोनों में विभाजित कर हर जोन में एक-एक प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर अधिकारी अपने क्षेत्र में निरंतर गश्त करें और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल रिपोर्ट करें।

Exit mobile version