Video: मुरादाबाद में वकील साहब की Speacial Duty; 100 ग्राम चरस लेकर पहुंचे जेल

मुरादाबाद जेल से ऐसी खबर सामने आई जो आपको दंग कर देगी। यहां वकील साहब अपने जेल में बंद क्लाइंट के लिए स्पेशल ड्यूटी करते हुए नजर आए और खुद ही सलाखों के पीछे पहुंच गए। अब तो नौबत यहां आ पहुंची कि वकील को जेल से छुड़वाने के लिए नया वकील ढूढ़ना पड़ेगा। 

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 6 October 2025, 4:47 PM IST

Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जेल से ऐसी खबर सामने आई जो आपको दंग कर देगी। यहां वकील साहब अपने जेल में बंद क्लाइंट के लिए स्पेशल ड्यूटी करते हुए नजर आए और खुद ही सलाखों के पीछे पहुंच गए। अब तो नौबत यहां आ पहुंची कि वकील को जेल से छुड़वाने के लिए नया वकील ढूढ़ना पड़ेगा।

मुरादाबाद जिला कारागार में बंद अपने दोस्त राधेश्याम से मिलने गए एक अधिवक्ता की तलाशी में 100 ग्राम चरस बरामद हुई। अधिवक्ता की जेब से सफेद पॉलीथिन में काला बत्तीनुमा पदार्थ (चरस) मिला, जिसे वह चोरी-छिपे राधेश्याम, जो हनी ट्रैप केस में जेल में बंद है और चरस का आदी है, तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा था। जेलर की शिकायत पर सिविल लाइंस थाने में अधिवक्ता और चरस सप्लायर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर अधिवक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मुरादाबाद में बच्ची की इज्जत पर हाथ डालने वाले जालिम को पुलिस ने मारी गोली

100 ग्राम चरस बरामद

बरामद चरस का वजन लगभग 100 ग्राम बताया जा रहा है. जांच में सामने आया कि अधिवक्ता शरद कुमार यह नशीला पदार्थ जेल में बंद अपने परिचित राधेश्याम को देने जा रहे थे। राधेश्याम इस समय हनी ट्रैप के एक मामले में सिविल लाइंस थाना पुलिस द्वारा जेल भेजा गया है और नशे की लत का आदी बताया जा रहा है। पूछताछ में शरद कुमार ने कबूला कि उन्होंने यह चरस विशाल नामक व्यक्ति से खरीदी थी और चोरी-छिपे राधेश्याम तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे।

आशिकी में अंधी मुरादाबाद की स्वाति: क्राइम पेट्रोल देख रची पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश, पढ़ें सनसनीखेज खुलासा

वकील सलाखों के पीछे

मामले की गंभीरता को देखते हुए जेलर ने पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अधिवक्ता शरद कुमार और चरस बेचने वाले विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तलाशी के दौरान मिले काले पदार्थ की जांच में यह नारकोटिक्स पदार्थ साबित हुआ है।

Location : 
  • Moradabad

Published : 
  • 6 October 2025, 4:47 PM IST