Site icon Hindi Dynamite News

लखीमपुर खीरी में मनाई गई स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी की 38वीं पुण्यतिथि, अपर्ति की श्रद्धांजलि

यूपी के जनपद लखीमपुर खीरी में भव्त तरीके से स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी की 38वीं पुण्यतिथि मनाई गई। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
लखीमपुर खीरी में मनाई गई स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी की 38वीं पुण्यतिथि, अपर्ति की श्रद्धांजलि

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी की 38वीं पुण्यतिथि (Death Anniversary) मनाई गई। बता दें कि इस दौरान जनपद लखीमपुर खीरी के बसढ़िया स्थित गुरुकुल एजुकेशनल एकेडमी विद्यालय सभागार में श्रद्धांजलि सभा और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

प्रतिमा पर पुष्प माला और श्रद्धा सुमन हुए अर्पित

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों ने स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी की प्रतिमा पर पुष्प माला और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। यही नहीं वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता और चुनौतियों को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। तत्पश्चात 2 मिनट का मौन रखकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

पत्रकारिता और चुनौतियां विषय को लेकर अनुभव किए साझा
बता दें कि बसढ़िया स्थित गुरुकुल एजुकेशन एकेडमी विद्यालय सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी की 38वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन लखीमपुर खीरी के जिला अध्यक्ष नितेश अग्रवाल और महा मंत्री योगेश अवस्थी के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस दौरान पत्रकारों ने स्व. बाबू बालेश्वर लाल जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और  विचार गोष्ठी में संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने संगठन के बारे में जानकारी देते हुए वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता और चुनौतियां विषय को लेकर अनुभव साझा किये।

तहसील कार्यकारिणियों का किया गठन
साथ ही साथ उन्होंने संगठन की समस्त तहसील कार्यकारिणी के गठन को लेकर बताया कि जून माह में व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाकर समस्त तहसीलों में तहसील कार्यकारिणियों का गठन किया जाएगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों के सुख-दुख में सहभागिता निभाते हुए पत्रकारिता क्षेत्र में पत्रकारों की लड़ाई में संगठन अग्रणी रहेगा। तत्पश्चात स्व बाबू बालेश्वर लाल जी की पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रख कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम में मौजूद रहे ये लोग
कार्यक्रम के दौरान नवीन अग्रवाल, बुद्धेष पांडे,बैज नाथ मिश्र ,सुरज रस्तोगी, राकेश ,मनोज चौधरी ,जीत त्रिवेदी, प्रमोद शुक्ल, अभिषेक गुप्ता ,प्रगेश मौर्य, लवकुश शुक्ल ,सुशील कुमार, राजेश कुमार ,सानू अवस्थी ,अमित त्रिवेदी,श्रीवास्तव, अवतीश श्रीवास्तव,बलराम पांडेय मौजूद रहे।

Exit mobile version