कुशीनगर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग, व्यापार और श्रम बन्धु की बैठक में उद्यमियों की समस्याओं का समाधान, संपर्क मार्गों और विद्युत आपूर्ति में सुधार, 1200 करोड़ के जीबीसी लक्ष्य और अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश की समीक्षा की गई।

कुशीनगर में उद्योग, व्यापार और श्रम बन्धु की बैठक
Kushinagar: जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु, व्यापार बन्धु और श्रम बन्धु की बैठक सफलतापूर्वक आयोजित हुई। बैठक में जनपद के उद्यमियों, व्यापारियों और श्रमिकों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।
बैठक में मेसर्स विशाल ट्रेडिंग कम्पनी, मुसहर बस्ती, जंगल बेलवां, पडरौना के इकाई स्थल के संपर्क मार्ग के पक्के निर्माण और चौड़ीकरण की जानकारी साझा की गई। नगर पालिका ने बताया कि कार्यादेश जारी हो चुका है और शीघ्र कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इसी तरह सीएससी कुशीनगर सठियांव, यूपी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, सठियांव के संपर्क मार्ग निर्माण में नगर पंचायत फाजिलनगर को टेंडर की प्रति उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मेसर्स खट्टर एडिबिल्स, रामपुर बगहां, कप्तानगंज की विद्युत आपूर्ति समस्या का समाधान नवीन उपकेंद्र भड़सर खास चालू होने से किया गया। बुद्धा वाटर पार्क एवं रिसॉर्ट, एनएच-28, भैंसहां के लंबित धारा-80 प्रकरण कार्य पूर्ण होने पर समाप्त किए गए। गुरु इंटरप्राइजेज, कसया के संपर्क मार्ग निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को शीघ्र प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए गए।
कुशीनगर में विकास को मिली रफ्तार, 1.54 करोड़ के 8 काम मंजूर, डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने दी हरी झंडी
मिनी औद्योगिक आस्थान नदवां, विशुनपुर, फाजिलनगर में गाटा संख्या सुधार कार्य पूर्ण होने पर उद्यमियों ने संतोष व्यक्त किया। सरगटिया करनपट्टी, दुदही में विद्युत आपूर्ति सुधार के लिए तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने और ट्रांसफार्मर स्थापना के निर्देश दिए गए। गोला बाजार, कसया स्थित उद्योग विभाग के पुराने प्रशिक्षण केंद्र का पुनर्निर्माण अतिक्रमण हटाकर प्रारंभ किया गया।
1200 करोड़ के लक्ष्य पर जोर
बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, ओडीओपी और एमवाईएसवाई योजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को लक्ष्य पूर्ति में सकारात्मक सहयोग देने के निर्देश दिए। जीबीसी-5 के तहत ₹1200 करोड़ के लक्ष्य को समयबद्ध पूर्ण करने के लिए कृषि, पर्यटन, आयुष, बेसिक शिक्षा, गन्ना, मत्स्य, खाद्य सुरक्षा, राजस्व और नगर विकास सहित संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।
निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई और सभी विभागों को निर्धारित समय सीमा में स्वीकृतियां जारी करने के निर्देश दिए गए।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि श्रमिकों द्वारा आवेदन कर लाभ प्राप्त किया जा रहा है और शिविरों के माध्यम से पंजीकरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए अधिकाधिक आवेदन करने की अपील की। कक्षा 6 एवं 9 में प्रवेश हेतु आवेदन 1 जनवरी 2026 से शुरू हैं। आवेदन upbocw.in या जिला श्रम कार्यालय, पडरौना में जमा किए जा सकते हैं। अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 है, चयन परीक्षा 22 फरवरी 2026 को आयोजित होगी।
एक्शन मोड में कुशीनगर डीएम महेंद्र सिंह तंवर, मतदाता सूची सुधार अभियान को मिली रफ्तार
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री वंदिता श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, उपायुक्त राज्यकर, अग्रणी जिला प्रबंधक संतोष कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुश्री अलंकृता उपाध्याय, उद्यमी संघ के अध्यक्ष रामअशीष जायसवाल और अन्य अधिकारी, उद्यमी एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे।