समाजवादी के नन्हे सिपाही नवरत्न यादव के पिता से जानिए उनके जीवन के अनछुये पल, देखिये कैसे सुविधायों से वंचित हैं परिवार

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ के नन्हा सिपाही कहे जाने वाले नवरत्न यादव के परिवार से डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने मुलाकात किया और उनके जीवन से जुड़े बातों पर चर्चा किया इस दौरान उनके पिता ने कई चौकाने वाले खुलासे किये।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 25 June 2025, 8:53 PM IST
google-preferred

महराजगंज: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ के नन्हा सिपाही कहे जाने वाले नवरत्न यादव के परिवार से डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने मुलाकात किया और उनके जीवन से जुड़े बातों पर चर्चा किया इस दौरान उनके पिता ने कई चौकाने वाले खुलासे किये।

नवरत्न के समाजवादी प्रेम के बारे में बताया कि कैसे वो सपा के संस्थापक रहे श्री मुलायम सिंह यादव के दिवंगत होने पर भावुक होकर उनके अंतिम दर्शन के लिए घर से अकेला निकल गए थे। उनके पिता ने बताया की नवरत्न जब सोते तो नींद मे भी अक्सर 'जय समाजवाद' का नारा नींद में भी बोलने लगते थे, इस कदर उनके अंदर समाजवादी के प्रति प्रेम था।

डाइनामाइट न्यूज़ के सवाल पर की विपक्ष अक्सर सवाल उठाते है कि उनके पढ़ने लिखने की उम्र* है जो बर्बाद हो रही। इस पर उन्होंने कहा की उनका लड़का इटावा के एक अच्छे स्कूल मे पढ़ता भी है, और पढाई के प्रति भी उनकी गहरी रुचि है।

मूलभूत सुविधायों से वंचित परिवार

केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं से नवरत्न यादव का परिवार अभी भी वंचित है। उनके पिता ने बताया कि व्यक्तिगत शौचालय व किसान सम्मान निधि के लिए कई बार उन्होंने अधिकारीयों के चक्कर लगाए लेकिन उन्हे लाभ नही मिला। उनका परिवार आज भी खुले में शौच जाने को मजबूर है। उनके हर के आगे की कच्ची सड़क है जो बरसात के दिनों मे कीचड़ से भर जाता है आने जाने में भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। लेकिन कोई इसकी सुधि नहीं लेने वाला है।

27 के चुनाव को लेकर कहीं बड़ी बात

2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर नवरत्न के पिता सिकंदर यादव ने कहा की 27 में बहुमत से PDA सरकार आ रही हैं।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 25 June 2025, 8:53 PM IST