दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित झींझक रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को हो रही परेशानियों को लेकर बुधवार को झींझक नगर पालिका परिषद के सभासदों ने मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) प्रयागराज के नाम एक ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह को सौंपा।

नगर के सभासदों ने स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
Kanpur Dehat: दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित झींझक रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को हो रही परेशानियों को लेकर बुधवार को झींझक नगर पालिका परिषद के सभासदों ने मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) प्रयागराज के नाम एक ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह को सौंपा। सभासदों ने स्टेशन पर बढ़ती समस्याओं को तत्काल दूर करने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया कि कुछ माह पूर्व झींझक रेलवे स्टेशन पर नया रेलवे पुल बनाया गया था ताकि यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक सुरक्षित पहुंचने में मदद मिल सके। लेकिन पुल की लंबाई अधिक होने के कारण यह सुविधा अब परेशानी में बदल गई है। सभासदों के अनुसार, लंबी दूरी के कारण यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर पहुंचने में अत्यधिक समय लग रहा है, जिसके कारण कई बार उनकी ट्रेन छूट जाती है।
Kanpur Dehat News: सहकारी बैंक शाखा में मासिक समीक्षा बैठक, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा
खासकर बुजुर्ग, दिव्यांग और महिलाएं इस चढ़ाई और लंबी दूरी को तय नहीं कर पातीं, जिससे उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए स्टेशन के पश्चिमी छोर पर एक नए फुट ओवरब्रिज (FOB) का निर्माण कराने की मांग की गई है, ताकि यात्रियों को दोनों दिशाओं से प्लेटफॉर्म तक आसानी से पहुंचने की सुविधा मिल सके।
सभासदों ने ज्ञापन में दूसरी बड़ी समस्या पर भी ध्यान दिलाया। स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर सिकंदरा–बिल्हौर राजमार्ग पर लगभग 800 मीटर लंबा ओवरब्रिज बनाया गया है। यह पुल वाहन चालकों के लिए तो उपयोगी है लेकिन पैदल राहगीरों के लिए बड़ी समस्या बन चुका है। इतनी लंबी दूरी तय करने के बजाय राहगीर शार्टकट के रूप में रेलवे लाइन पार करने को मजबूर होते हैं। इस वजह से अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। राहगीरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभासदों ने ओवरब्रिज के दोनों तरफ पैदल सीढ़ियाँ बनाने की मांग की है, जिससे लोग सुरक्षित तरीके से रेलवे लाइन पार कर सकें और दुर्घटनाओं पर रोक लग सके।
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान, SIR को लेकर कही ये बड़ी बात
ज्ञापन सौंपने वालों में सभासद प्रदीप शर्मा, धीरेन्द्र, आनंद बाबू (रामजी), अजय प्रताप, अंशू यादव, सरोज यादव, जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू, रामकृष्ण, सौरभ गुप्ता, मेवाराम, किरन, अनुराग, सहवाल (प्रतिनिधि) रोहित गुप्ता व कृष्ण कुमार पोरवाल (कन्हैया) शामिल रहे। सभासदों ने उम्मीद जताई कि रेलवे प्रशासन उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई करेगा ताकि यात्रियों की समस्याओं का समाधान हो सके और स्टेशन की व्यवस्था सुचारू बने।