Site icon Hindi Dynamite News

कन्नौज: जन समस्याओं को लेकर सपाइयों का प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

कन्नौज में अलग-अलग क्षेत्रों से जन समस्याओं को लेकर समाजवादी नेता बड़ी तादाद में कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने धरना प्रदर्शन कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
कन्नौज: जन समस्याओं को लेकर सपाइयों का प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

कन्नौज: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर शनिवार को जिला अध्यक्ष कलीम खान के नेतृत्व में सैकड़ों नेताओं ने धरना प्रदर्शन कर भाजपा की नीतियों के खिलाफ जामकर नारेबाजी की। इस दौरान सपाइयों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिला अध्यक्ष कलीम खान ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी तानाशाही में बच्चों के शिक्षा के मंदिर को जो छीनने का काम कर रही है। इसका खामियाजा उसे 2027 विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते सपा नेता

वहीं जिला प्रभारी अनिल सिंह यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह भारतीय जनता पार्टी अपनी मनमानी के चलते स्कूल मर्जर, बिजली कटौती, खाद की कालाबाजारी पर चुप है इससे यह प्रतीत होता है कि भाजपा के लोग सिर्फ जेब भरने में लगे हुए हैं। धरने में मौजूद सपा नेता राजपाल राजू बड़ी तादाद में अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन में पहुंचे।

Video: कन्नौज डीएम का बड़ा एक्शन, नवाब सिंह यादव पर गैंगस्टर एक्ट में एक्शन, 91 लाख की सम्पत्ति कुर्क

उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह भाजपा देश और प्रदेश में राजनीति कर रही है। उसमें किसान बिजली की समस्या और अन्ना पशुओं को लेकर परेशान है। वहीं पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा नौकरी पाने के लिए परेशान है।

Video: कन्नौज डीएम का बड़ा एक्शन, नवाब सिंह यादव पर गैंगस्टर एक्ट में एक्शन, 91 लाख की सम्पत्ति कुर्क

पिछड़े वर्ग के लोग भूमाफियाओं से और अल्पसंख्यक अवैध बुलडोजर कार्रवाई से देश भर में परेशान नजर आ रहे हैं। लेकिन उनकी आवाज को इनको न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी जमीन से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ने का काम कर रही है।

कन्नौज में पारिवारिक विवाद में बवाल, बाल पकड़कर घसीटा, दो घायल, वीडियो वायरल

इस मौके पर पूर्व विधायक कल्यान सिंह दोहरे, जय कुमार तिवारी बउअन, हसीब हसन संयुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रताप सिंह यादव, संतोष यादव, अनिल पाल, राम सेवक राजपूत, दिगम्बर सिंह यादव, श्याम सिंह यादव, यश कुमार दोहरे, अंशु पाल, आरिफ़ ज़मा, मुस्ते हसन, भोले कुरेशी, आसिफ हुसैन सभासद, नावेद अहमद सभासद, कौसर खान, सभासद जीशान कुरैशी, विवेक पाल, अजय कश्यप, नितिन यादव, सिब्बू तिवारी, गुलशाद अहमद, ज़ियाउल प्रधान, नेम सिंह यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version