Kannauj: कन्नौज के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के नारायनपुर गांव में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद इसे लुटेरों की करतूत बताने का प्रयास किया। लेकिन हत्या की असलियत तब सामने आई, जब हत्यारे की भतीजी ने सच्चाई का खुलासा किया। बता दें कि पुलिस ने इस मामले की जांच में दो भाइयों और मृतका की नंद को गिरफ्तार किया है।
घटना का पूरा विवरण
यह घटना 10 बजे रात की है, जब कृष्णकांत शाक्य की पत्नी निक्की की हत्या कर दी गई। मैनपुरी के भोगांव की रहने वाली निक्की का विवाह आठ माह पहले कृष्णकांत से हुआ था। उस रात कृष्णकांत और उसके जेठ ने मिलकर निक्की को गोली मारी। हत्या के बाद दोनों ने घटना को लूटपाट का रूप देने की कोशिश की। उन्होंने घर का सामान फैलाकर अलमारी से जेवरात गायब कर दिए, ताकि हत्या को लुटेरों का काम बताया जा सके।
हालांकि, पुलिस की जांच में एक नई मोड़ तब आया, जब आरोपी की भतीजी अंचाल ने हत्या की सच्चाई को उजागर किया। बच्ची ने बताया कि उसके चाचा और पिता ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया है।
कन्नौज: पत्नी की गोली मारकर हत्या कर बताया लुटेरों की करतूत
➡️जेठ ने महिला के पति के साथ मिल किसी बात से आक्रोषित होकर की हत्या
➡️हत्या को बदमाशों की करतूत बताने के लिये अलमारी खोल सामान फैला जेवर भी किये गायब
➡️मौके पर पहुंची पुलिस के सामने जेठ की नाबालिग बेटी ने खोली हत्या… pic.twitter.com/gDqza2sEaz
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 28, 2025
पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस ने आरोपी दोनों भाइयों और मृतका की नंद को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल की गई 32 बोर की कंट्रीमेड पिस्टल भी पुलिस ने बरामद की। पुलिस ने बताया कि यह हत्या किसी पारिवारिक विवाद की वजह से हुई है और आरोपियों ने साजिश के तहत इसे लुटेरों का काम दिखाने की कोशिश की।
Kannauj news: तिर्वा में हंगामा पुलिस महकमे पर पड़ा भारी, एसपी का चला हंटर
मामले पर पीड़ित परिजनों का बयान
मृतक की मां ने बताया कि बेटी के पति का फोन आया था और कहा कि घर में लुटेरें घुस गए हैं। जिसके बाद मृतक की मां ने अपनी बेटी को फोन किया लेकिन फोन मृतक की नंद ने उठाया और कहा कि भाभी को लुटेरों ने गोली मार दी है। वहीं मृतक की मां ने यह भी कहा कि उनकी अपनी बेटी से दिन में बात हुई थी और उसने कहा था कि वह शाम को कॉल करके कुछ बताएगी लेकिन तब तक यह घटना घट गई थी।

