Site icon Hindi Dynamite News

Kannauj News: पति और जेठ की मिलीभगत से महिला की हत्या, पुलिस ने किया साजिश का पर्दाफाश

कन्नौज के छिबरामऊ में कृष्णकांत शाक्य ने अपनी पत्नी निक्की की हत्या कर इसे लुटेरों का काम बताने की कोशिश की। पुलिस जांच में हत्या के असली कारण का खुलासा हुआ और पति, जेठ समेत 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Kannauj News: पति और जेठ की मिलीभगत से महिला की हत्या, पुलिस ने किया साजिश का पर्दाफाश

Kannauj: कन्नौज के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के नारायनपुर गांव में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद इसे लुटेरों की करतूत बताने का प्रयास किया। लेकिन हत्या की असलियत तब सामने आई, जब हत्यारे की भतीजी ने सच्चाई का खुलासा किया। बता दें कि पुलिस ने इस मामले की जांच में दो भाइयों और मृतका की नंद को गिरफ्तार किया है।

घटना का पूरा विवरण

यह घटना 10 बजे रात की है, जब कृष्णकांत शाक्य की पत्नी निक्की की हत्या कर दी गई। मैनपुरी के भोगांव की रहने वाली निक्की का विवाह आठ माह पहले कृष्णकांत से हुआ था। उस रात कृष्णकांत और उसके जेठ ने मिलकर निक्की को गोली मारी। हत्या के बाद दोनों ने घटना को लूटपाट का रूप देने की कोशिश की। उन्होंने घर का सामान फैलाकर अलमारी से जेवरात गायब कर दिए, ताकि हत्या को लुटेरों का काम बताया जा सके।

Kannauj News: आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित करने कन्नौज पहुंची राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, जानें पूरी खबर

हालांकि, पुलिस की जांच में एक नई मोड़ तब आया, जब आरोपी की भतीजी अंचाल ने हत्या की सच्चाई को उजागर किया। बच्ची ने बताया कि उसके चाचा और पिता ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया है।

पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस ने आरोपी दोनों भाइयों और मृतका की नंद को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल की गई 32 बोर की कंट्रीमेड पिस्टल भी पुलिस ने बरामद की। पुलिस ने बताया कि यह हत्या किसी पारिवारिक विवाद की वजह से हुई है और आरोपियों ने साजिश के तहत इसे लुटेरों का काम दिखाने की कोशिश की।

Kannauj news: तिर्वा में हंगामा पुलिस महकमे पर पड़ा भारी, एसपी का चला हंटर

मामले पर पीड़ित परिजनों का बयान

मृतक की मां ने बताया कि बेटी के पति का फोन आया था और कहा कि घर में लुटेरें घुस गए हैं। जिसके बाद मृतक की मां ने अपनी बेटी को फोन किया लेकिन फोन मृतक की नंद ने उठाया और कहा कि भाभी को लुटेरों ने गोली मार दी है। वहीं मृतक की मां ने यह भी कहा कि उनकी अपनी बेटी से दिन में बात हुई थी और उसने कहा था कि वह शाम को कॉल करके कुछ बताएगी लेकिन तब तक यह घटना घट गई थी।

 

Exit mobile version