मंदिर में ताबड़तोड़ हमले से पुजारी की मौत: लोहे के स्टैंड से सिर पर वार, जानें पूरा मामला

झांसी के मनसिल माता मंदिर में जीजा-साले ने पुजारी विशाल पर लोहे के स्टैंड से हमला कर दिया। CCTV में वारदात कैद हो गई। गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किए गए पुजारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 7 December 2025, 8:29 AM IST

Jhansi: यूपी के झांसी के बरुआसागर कस्बे के प्रसिद्ध मनसिल माता मंदिर में 2 दिसंबर को हुई एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया। मंदिर में पूजा की तैयारी कर रहे पुजारी विशाल पर जीजा-साले ने मिलकर हमला कर दिया। लोहे के माइक स्टैंड से सिर पर कई वार कर उन्हें अधमरा कर दिया गया।

इस घटना का CCTV फुटेज 6 दिसंबर को सामने आया, जिसमें दोनों आरोपी पुजारी को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। इलाज के दौरान शनिवार को पुजारी की मौत होने से मामला और गंभीर हो गया है।

पूजा की तैयारी कर रहे थे पुजारी

वारदात तब हुई जब पुजारी विशाल सुबह मंदिर में पूजा की तैयारी कर रहे थे। तभी आरोपी बालाराम उर्फ बाला और उसका जीजा सलिल अचानक मंदिर में पहुंचे और उनके साथ बहसबाज़ी शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों ने पुजारी पर हमला कर दिया। माइक के लोहे के स्टैंड से उनके सिर पर कई ताबड़तोड़ वार किए गए। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

झांसी में सनसनी: माचिस नहीं मिली तो ‘जय बजरंगबली’ कहकर कुएं में लगाई छलांग, पढ़ें पूरी खबर

CCTV फुटेज में कैद हुई पूरी घटना

वारदात का CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस और परिजनों में सनसनी फैल गई। वीडियो में दोनों आरोपी पुजारी को बेरहमी से पीटते दिखाई दे रहे हैं। फुटेज देखने के बाद परिजनों ने थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस वीडियो ने हत्या की पूरी तस्वीर साफ कर दी है।

सीसीटीवी फुटेज (Img- Google)

इलाज के दौरान दम तोड़ा

हमले के बाद मंदिर के मुख्य पुजारी और कर्मचारियों ने घायल विशाल को तुरंत झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां उनकी हालत नाजुक बताई गई और उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन शनिवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। पुजारी विशाल की अभी शादी भी नहीं हुई थी। मौत की खबर घर पहुंचते ही मातम मच गया और परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए।

तीन दिन से मरना चाह रहा: झांसी के पति का पत्नी के नाम आखिरी संदेश, अब मचा हड़कंप

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

बरुआसागर थाना प्रभारी राहुल राठौर ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर आरोपियों बालाराम उर्फ बाला और सलिल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस दोनों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी ने दावा किया कि दोनों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Location : 
  • Jhansi

Published : 
  • 7 December 2025, 8:29 AM IST