Jalaun News : ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियंस एक्टू की हड़ताल, जानें पूरा मामला

उरई में मजदूरों की 9 जुलाई 2025 मजदूरों की राष्ट्रीय हड़ताल की बैठक की तैयारी में बैठक को संबोधित किया। आने वाली 9 जुलाई को बड़ी तादाद में मजदूरों का प्रदर्शन होगा।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 28 June 2025, 4:43 PM IST
google-preferred

जालौन:  मजदूर अड्डा उरई में मजदूरों की 9 जुलाई 2025 मजदूरों की राष्ट्रीय हड़ताल की बैठक की तैयारी में बैठक को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियंस एक्टू के राष्ट्रीय पार्षद कामरेड राम सिंह चौधरी ने कहा की मजदूर बड़ी तादाद में अब उतरेगा सड़कों पर और आगे उन्होंने कहा कि 9 जुलाई 2025 मजदूरों की विजय पताका 8 घंटे काम के अधिकार पर केंद्र की सरकार ने हमला तेज कर दिया है और 44 श्रम कानून की जगह चार श्रम कोड लाकर मजदूरों को गुलामी का दस्तावेज थमा दिया गया ।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,   मजदूरों को कम का अधिकार के मौलिक अधिकार को खत्म कर मजदूरों से जवरिया काम करवाने के उनका आंदोलन करने के अधिकार को निरस्त कर पूंजी पतियों को मजदूरों का शोषण करने का पूरा अधिकार दे दिया गया है यूनियन बनाने का अधिकार खत्म कर दिया गया मजदूरों को काम के बदले पैसा ना देने पर रिपोर्ट करने का अधिकार भी समाप्त कर दिया गया है और 44 श्रम कानून को खत्म कर ट्रेड यूनियन की जगह पूंजी पतियों के जोन बनाकर कंपनी राज लाने के लिए ठेकेदारी प्रथा और निजीकरण के जरिए मजदूरों के अधिकारों को ही नहीं छीना जा रहा है बल्कि सभी मजदूर विरोधी कार्य किया जा रहे हैं।

9 जुलाई को मजदूर पूरे देश में राष्ट्रीय हड़ताल

मजदूरों की मजदूरी अब 1000 से काम नहीं होना चाहिए मजदूरों को कम का मौलिक अधिकार प्राप्त होना चाहिए उन्होंने कहा कि 30 जुलाउ को मजदूर लखनऊ जाएगा ।एवं 2 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक निर्माण मजदूर की सदस्यता स्टॉल लगाकर गांव गली ऊंचे शहर में की जाएगी एवं मजदूर अड्डे पर क्रमबद्ध सदस्यता चलाई जाएगी आगे ब्लॉकदौरा संयोजक कामरेड राजेंद्र वर्मा ने कहा की इन्हीं संदर्भों को लेकर 9 जुलाई को मजदूर पूरे देश में राष्ट्रीय हड़ताल कर रहा है इसके समर्थन में जहां पूरे देश के राजनीतिक पार्टियों साथ देने का ऐलान किया है इसलिए है राष्ट्रीय हड़ताल किसान मजदूर नौजवान छात्र महिला दलित अल्पसंख्यक बड़ी तादाद में शामिल होंगे।

20 लाख मुआवजे की मांग

जनपद जालौन में ऑल इंडिया कंस्ट्रक्शन वर्कर्स फेडरेशन निर्माण मजदूर सभा जनपद जालौनपल्लेदार मजदूर यूनियन निर्माण मजदूर सभा शिल्पकार यूनियन उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन जनपद जालौन ड्राइवर ऑर्गेनाइजेशन जनपद जालौन शामिल रहेंगे आगे पल्लेदार मजदूर यूनियन अध्यक्ष कॉमरेड राजाराम वर्मा ने कहा कि पल्लेदार मजदूर यूनियन उरई के पल्लेदार की विद्युत कर्मचारी द्वारा सर में पटिया मारने से इलाज के दौरान मौत हो जाने के कारण पल्लेदार मजदूर यूनियन उरई पल्लेदार की मौत की जांच की मांग करती है और साथ में उरई गल्ला मंडी के दयाराम पुत्र कामता प्रसाद मोहल्ला इंदिरा नगर पल्लेदार की मौत पर उनके परिवारी जनों को 20 लाख मुआवजे की मांग करती है दोषी को सजा देने और कड़ी कार्रवाई करने की मांग करती है और उनकी मौत पर 2 मिनट का मौन रखा गया अगली आने वाली 9 जुलाई को बड़ी तादाद में मजदूरों का प्रदर्शन किया जाएगा ।

यह प्रदर्शन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर चौराहे से शुरू किया जाएगा मजदूर पुराना श्रम कार्यालय कालपी रोड पर इकट्ठा होंगे आगे 2 जुलाई को प्रदेश में शिक्षा के विद्यालय 5000 बंद होने से हजारों रसोईया बिन काम के हो जाएंगे शिक्षक भर्ती में भारी घोटाला करने का विरोध किया जाएगा 2 जुलाई 2025 को गल्ला मंडी उरई में बैठक प्रदर्शन किया जाएगा अगली 30 जुलाई को भाकपा माले इंसाफ मंच की ओर से गरीबों मजलूमों के ऊपर चलाए जा रहे बुलडोजर के खिलाफ लखनऊ इको गार्डन में 30 जुलाई को जालौन जनपद से बड़ी तादाद में मजदूर भाग लेंगे आज की बैठक में प्रमुख रूप निर्माण मजदूर सभा से ऑल इंडिया कंस्ट्रक्शन वर्कर फेडरेशन उत्तर प्रदेश सह सचिव कामरेड राम सिंह चौधरी ब्लॉक कदौरा संयोजक राजेंद्र गढा रामदीन राम भरोसे प्यारेलाल मनसुख वीरेंद्र दिनेश भादोले श्रीराम रामाआसरे सुरेश मिस्त्री हीरालाल मिस्त्री करण सिंह राजपूत विनोद रामकुमार सियाराम दीनानाथ महबूब सुल्तान खलील लखन लाल राज हरिशंकर कृपाराम रामधनी सीताराम बिंडोले सत्यजीत राज कपूर रामकुमार हीरालाल राजेश राजू मैनफूले रामेश्वर रघुवर लक्ष्मण रामकृपाल विनोद सिंहपल्लेदार मजदूर यूनियन अध्यक्ष राजाराम वर्मा कोषाध्यक्ष रामबाबू अहिरवार कार्यालय सचिव कामरेड अशोक वर्मा सुरेश लला निर्माण मजदूर सभा से इत्यादि सैकड़ो मजदूर उपस्थित रहे।

 

 

Location : 

Published :