Jalaun Fire News: ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, बिजली-पानी की आपूर्ति ठप; क्षेत्र में मचा हड़कंप

बजरिया मोहल्ले में दो बड़े ट्रांसफार्मरों में भीषण आग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 9 June 2025, 2:59 PM IST
google-preferred

उरई: जिले में लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। तापमान 43 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जिससे न सिर्फ आम लोग और पशु-पक्षी परेशान हैं, बल्कि वैज्ञानिक ढांचा भी इसके प्रभाव से अछूता नहीं रहा। इसी कड़ी में कोंच नगर के बजरिया मोहल्ले में दो बड़े ट्रांसफार्मरों में भीषण आग लग गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आग कोंच नगर के एक स्कूल के पास लगे 400 केवी और 63 केवी क्षमता वाले दो ट्रांसफार्मरों में लगी। भीषण गर्मी के कारण ट्रांसफार्मर में अधिक गर्मी उत्पन्न हुई, जिससे पहले 63 केवी ट्रांसफार्मर में धमाके के साथ आग लग गई और कुछ ही देर में 400 केवी वाला ट्रांसफार्मर भी चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल बिजली विभाग और अग्निशमन विभाग को सूचना दी।

बिजली आपूर्ति बाधित

फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दोनों ट्रांसफार्मर पूरी तरह जल चुके थे। आग के कारण ट्रांसफार्मरों से जुड़े कई मोहल्लों में बिजली और पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई। मोहन गोखले नगर, सुभाष नगर और इंटरनेशनल नगर जैसे इलाकों में लोग गर्मी में बिना बिजली और पानी के बेहाल नजर आए।

इलाकों में पानी सप्लाई भी ठप

बताया गया कि 63 केवी का ट्रांसफार्मर एक निजी मोबाइल नेटवर्क टावर से जुड़ा था, जबकि 400 केवी वाला ट्रांसफार्मर क्षेत्रीय आवासीय इलाकों में बिजली सप्लाई करता था। इन दोनों के जल जाने से न सिर्फ घरों की बिजली गई बल्कि मोटरें बंद हो जाने के कारण पानी की सप्लाई भी ठप हो गई।

अधिकारियों ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जल्द ही वैकल्पिक व्यवस्था कर बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया है। विभाग ने यह भी बताया कि ट्रांसफार्मरों को अधिक गर्मी से बचाने के लिए अतिरिक्त सावधानियां बरती जा रही हैं।

लोगों ने की मेंटेनेंस की मांग

यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि गर्मी के मौसम में बिजली व्यवस्था को लेकर पर्याप्त पूर्व तैयारियां क्यों नहीं की जातीं। लोगों ने मांग की है कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए ट्रांसफार्मरों की समय-समय पर जांच और मेंटेनेंस सुनिश्चित किया जाए।

Location : 
  • Jalaun

Published : 
  • 9 June 2025, 2:59 PM IST