Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल फाउंडेशन ने पीड़ित परिवारों की मदद को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष जनसेवक राजेश सिंह ने सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर हालिया घटनाओं में प्रभावित गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। पढ़ें पूरी खबर
Published:
फतेहपुर: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल फाउंडेशन ने पीड़ित परिवारों की मदद को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर:  उत्तर प्रदेश के  फतेहपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष जनसेवक राजेश सिंह ने सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर हालिया घटनाओं में प्रभावित गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की।

घायलों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये सहायता

जानकारी के मुताबिक,  राजेश सिंह ने बताया कि धाता थाना क्षेत्र के अजरौली गांव में श्याम नामक युवक ने किसान केशपाल सिंह की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी, जबकि वीरभान और रामलखन गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक और घायलों के परिवार बेहद गरीब हैं, ऐसे में परिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा और घायलों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये सहायता दी जानी चाहिए।

आखिर मेट्रो में कब तक रहेंगी लड़कियां असुरक्षित? नोएडा और दिल्ली की यह घटना आपको सोचने पर कर देगी मजबूर

15 लाख रुपये की आर्थिक मदद

उन्होंने दरियामऊ गांव की घटना का भी उल्लेख किया, जहां एक 4 वर्षीय बच्चा सड़क हादसे में दोनों पैर गंवा बैठा है। वर्तमान में उसका इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा है। परिवार कर्ज लेकर इलाज करा रहा है। फाउंडेशन ने बच्चे के इलाज के लिए 15 लाख रुपये की आर्थिक मदद की मांग की।

Kanpur Murder: दिल दहला देने वाले हत्याकांड का हुआ खुलासा; प्रेम प्रसंग में युवक की निर्मम हत्या

दंपति और वृद्ध महिला की मौत

जानकारी  के मुताबिक,  इसी तरह बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव में घर गिरने से एक दंपति और वृद्ध महिला की मौत हो गई थी। इस हादसे में चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज कानपुर मेडिकल कॉलेज में जारी है। ज्ञापन में मृतक परिवारों को 20-20 लाख रुपये और घायलों को 5-5 लाख रुपये देने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपते समय अरुण लोधी, कमलेश योगी, राम स्नेही, सुमन वर्मा, पंकज सिंह, अभिजीत पटेल सहित कई लोग मौजूद रहे।

Uttarakhand Panchayat Election: शपथ ग्रहण समारोह में जुटे जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ

 

Exit mobile version