Site icon Hindi Dynamite News

IPS Transfer in UP: यूपी में फिर बड़ा IPS फेरबदल, सात जिलों के एसपी बदले, 15 अधिकारियों के हुए तबादले

उत्तर प्रदेश में मंगलवार देर रात एक बार फिर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IPS Transfer in UP: यूपी में फिर बड़ा IPS फेरबदल, सात जिलों के एसपी बदले, 15 अधिकारियों के हुए तबादले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। मंगलवार देर रात जारी आदेश में कुल 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया, जिसमें दो डीआईजी और 13 एसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं। इस फेरबदल के तहत झांसी, महोबा, बांदा, सीतापुर, पीलीभीत, फर्रुखाबाद (फतेहगढ़) और कानपुर देहात जैसे महत्वपूर्ण जिलों के पुलिस कप्तानों को बदला गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सरकार ने मंगलवार देर रात एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 15 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। इसके तहत सात जिलों के पुलिस कप्तानों को भी बदला गया है। इससे पहले सोमवार को 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। इस तरह एक हफ्ते के भीतर राज्य सरकार अब तक कुल 58 अफसरों के ट्रांसफर कर चुकी है।

प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं:

पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडेय को लखनऊ स्थित PAC SSF का सेनानायक बनाया गया है। उनकी जगह प्रयागराज रेलवे के एसपी अभिषेक यादव को पीलीभीत का नया एसपी नियुक्त किया गया है।

लखनऊ जीआरपी की कमान अब डीजीपी मुख्यालय में तैनात रोहित मिश्रा के हाथों में होगी, जबकि प्रयागराज जीआरपी के नए एसपी प्रशांत वर्मा होंगे।

सीतापुर में बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए वहां के एसपी चक्रेश मिश्रा को हटाकर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) का एसपी बना दिया गया है। उनकी जगह अब बांदा के एसपी अंकुर अग्रवाल को सीतापुर भेजा गया है।

बांदा की कमान महोबा के पूर्व एसपी पलाश बंसल को सौंपी गई है। वहीं, लखनऊ में ट्रैफिक डीसीपी के रूप में कार्यरत प्रबल प्रताप सिंह को महोबा का नया एसपी बनाया गया है।

फतेहगढ़ (फर्रुखाबाद) में आरती सिंह को नई जिम्मेदारी दी गई है। वह कानपुर पुलिस कमिश्नरेट से स्थानांतरित होकर अब फतेहगढ़ की पुलिस कप्तान होंगी।

Exit mobile version