झंगहा थाना क्षेत्र के दुबौली गांव में रविवार सुबह जमीनी विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया। वर्षों से सुलग रहे पारिवारिक विवाद में पट्टीदारों की गोलीबारी से 35 वर्षीय पंकज निषाद की मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई रामनाथ उर्फ रामू घायल हो गया।

गोरखपुर में खूनी खेल का क्या है पूरा मामला
Gorakhpur: झंगहा थाना क्षेत्र के दुबौली गांव में रविवार सुबह जमीनी विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया। वर्षों से सुलग रहे पारिवारिक विवाद में पट्टीदारों की गोलीबारी से 35 वर्षीय पंकज निषाद की मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई रामनाथ उर्फ रामू घायल हो गया। घटना के बाद गांव में तनाव और दहशत का माहौल बना हुआ है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि दुबौली गांव निवासी पंकज निषाद का अपने पट्टीदार चाचा रामजतन निषाद से जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस विवाद को सुलझाने के लिए कई बार पंचायतें भी हुईं, लेकिन हर बार बात अधूरी रह गई। करीब एक माह पहले रामजतन निषाद के मुंबई से गांव लौटने के बाद विवाद फिर से उभर आया और दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ता चला गया।
वित्तीय अनियमितताओं पर गिरी गाज, मैनपुरी वन विभाग में DFO हटे, लिपिक निलंबित; जानें पूरा मामला
रविवार सुबह करीब आठ बजे जमीन को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पहले तीखी बहस हुई, फिर हाथापाई शुरू हो गई। आरोप है कि इसी दौरान रामजतन निषाद के बेटे सूरज निषाद और अंकुर निषाद गुस्से में पंकज के घर में घुस गए। वहां उन्होंने पिस्टल से फायरिंग कर दी। गोली पंकज के पेट में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बीच-बचाव करने आए उसके छोटे भाई रामनाथ को भी चोटें आईं।
घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने घायलों को तत्काल सीएचसी ब्रह्मपुर पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पंकज की गंभीर हालत देखते हुए उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पंकज की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और गांव में सन्नाटा पसर गया।
मृतक पक्ष ने रामजतन निषाद के बेटे सूरज निषाद और अंकुर निषाद पर घर में घुसकर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जा रहे हैं। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।
हत्या की सूचना मिलते ही झंगहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी उत्तरी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। नामजद आरोपितों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।