Indo–Nepal Border: खुफिया एजेंसियों के रिपोर्ट के बाद इंडो–नेपाल बॉर्डर पर High Alert

पाकिस्तान और बांग्लादेश की तरफ से करीब 35 आतंकियों के नेपाल बार्डर के रास्ते भारत में अवैध घुसपैठ की खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद से ही सभी एजेंसियां चौकन्ना। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 22 May 2025, 6:27 PM IST
google-preferred

सोनौली: भारत नेपाल बार्डर पर इस समय चौकसी बढ़ाई गई चौकसी। पाकिस्तान और बांग्लादेश की तरफ से करीब 35 आतंकियों के नेपाल बार्डर के रस्ते भारत में घुसपैठ की खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद एजेंसियां चौकन्ना है।
भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नेपाल सीमा के रास्ते आतंकी व अराजक तत्वों की घुसपैठ पर तैनात न होने पाए। इसके लिए सुरक्षा एजेंसियां खुली सीमा के मुख्य व पगडंडी रास्तों पर चौकस हैं। सरहद आर-पार करने वालों की सघन जांच की जा रही है। सोनौली सीमा पर किसी भी घुसपैठ को रोकने के लिए एसएसबी व पुलिस के जवान संयुक्त रूप से लोगों की जांच कर रहे हैं। नेपाल से भारत प्रवेश करने वाले सभी वाहनों व उसमें रखे सामानों की सघन जांच हो रही है।
जांच के लिए डाग स्क्वायड व मेडल डिटेक्टर भी प्रयुक्त किए जा रहे हैं। सरहद आर-पार करने वालों के पहचान पत्र जांचने के बाद ही सरहद आरपार करने की अनुमति दी जा रही है।

84 कि०मी खुली सीमा होने की वजह से बढ़ी है सतर्कता

महराजगंज की 84 किमी सीमा लगती है जो पूरी तरह खुली है। यहां के सोनौली ठूठीबारी और अन्य बार्डर पर जहां सशस्त्र सीमा बल पुलिस और पीएसी के जवान मुस्तैद है वही हर आने जाने वाले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है। सभी को आईडी की जांच कर ही भारत में प्रवेश दिया जा रहा ही। आपको बता दे कि भारत नेपाल सीमा के सोनौली बार्डर पर बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी सभी की सघन जांच पड़ताल कर उनकी आईडी व अन्य जरूरी दस्तावेजो को गहनता से जांच करने के बाद ही उन्हें भारत में प्रवेश दिया जा रहा है।

25 पाकिस्तानी आने की फिराक में

एसएसबी के अधिकारी की मानें तो करीब दस बांग्लादेशी और 25 के करीब या उससे अधिक पाकिस्तानी भारत में घुसने की फिराक में हैं। इसीलिए खुली सीमा के पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ बॉर्डर पर चेकिंग भी बढ़ाई है। हमारी कोशिश है की कोई भी पाकिस्तानी या बंग्लादेशी भारत में प्रवेश न करने पाए। एसएसबी के पास जो इनपुट है उसके मुताबिक नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ लगभग 35 से अधिक बांग्लादेशी व पाकिस्तानी संदिग्ध अवैध रूप से घुसने की कोशिश करने में लगे हैं।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 22 May 2025, 6:27 PM IST