

भारत में हाई स्पीड रेल सेवा की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। देश की पहली बुलेट ट्रेन, जो मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलेगी, अब अपने लॉन्च की ओर तेजी से बढ़ रही है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बुलेट ट्रेन सेवा बहुत जल्द शुरू होने जा रही है और इससे मुंबई-अहमदाबाद के बीच की यात्रा का समय घटकर केवल 2 घंटे 7 मिनट रह जाएगा।
भारत की पहली बुलेट ट्रेन जल्द होगी शुरू (सोर्स इंटरनेट)
New Delhi: भारत में हाई स्पीड रेल सेवा की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। देश की पहली बुलेट ट्रेन, जो मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलेगी, अब अपने लॉन्च की ओर तेजी से बढ़ रही है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बुलेट ट्रेन सेवा बहुत जल्द शुरू होने जा रही है और इससे मुंबई-अहमदाबाद के बीच की यात्रा का समय घटकर केवल 2 घंटे 7 मिनट रह जाएगा।
रेल मंत्री भावनगर टर्मिनस से अयोध्या एक्सप्रेस, रीवा-पुणे एक्सप्रेस और जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने यह स्पष्ट किया कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर युद्धस्तर पर काम हो रहा है और अब तक कई बड़े निर्माण कार्य पूरे किए जा चुके हैं।
रेलवे मंत्रालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर भी समय-समय पर इस परियोजना से जुड़ी प्रगति साझा की जा रही है। हाल ही में रेलवे ने बताया था कि मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (MAHSR Corridor) में आने वाली 21 किलोमीटर लंबी सुरंग का एक बड़ा हिस्सा सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। यह सुरंग भारत में हाई स्पीड रेल के लिए अब तक की सबसे लंबी सुरंगों में से एक होगी।
इस दौरान रेल मंत्री ने अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत भी की जाएगी, जो लंबी दूरी के यात्रियों को उच्च स्तरीय सुविधा देगी। इसके साथ ही, “अमृत भारत ट्रेन” का भी जिक्र किया गया, जो वंदे भारत की तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी लेकिन किराया बेहद कम रखा जाएगा ताकि आम यात्री भी इसका लाभ ले सकें।
रेल मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे के 11 वर्षों में हुए व्यापक विकास को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि अब तक 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है, जो विश्व में किसी भी एक समय में हो रहे सबसे बड़े पुनर्निर्माण कार्यों में शामिल है। इसके अलावा, 34000 किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक भी बिछाए गए हैं और रोज़ाना औसतन 12 किमी नए ट्रैक बिछाए जा रहे हैं, जो भारतीय रेलवे के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड है।
जल्द ही बुलेट ट्रेन की शुरुआत से न केवल यात्रा का समय घटेगा, बल्कि भारत रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में एक नई क्रांति का गवाह बनेगा।