Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली में बिजली विभाग ने काटा बकायादारों का कनेक्शन, हुआ हंगामा

रायबरेली बिजली विभाग ने बिजली बकायादारों का कनेक्शन काट दिया जिसके बाद मौके पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। पढिये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
रायबरेली में बिजली विभाग ने काटा बकायादारों का कनेक्शन, हुआ हंगामा

Raebareli : परशदेपुर कस्बे में आज बिजली के बकाया बिल जमा करने के विवाद में जमकर हंगामा हुआ। बताते हैं कि बिजली बकाया वसूली को लेकर एसडीओ और ग्रामीणों के बीच विवाद हुआ। एसडीओ छतोह ध्रुव कुमार जायसवाल रविवार को विद्युत कर्मियों के साथ पूरे काजी मोहल्ले पहुंचे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उपभोक्ताओं ने बिल जमा करने के लिए 24 घंटे का समय मांगा है। एसडीओ के मना करने पर मोहम्मद शकील, रोनू कुरेशी, शहनाज, सलीम खान और मुनव्वर खान का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। बता दें कि इससे नाराज उपभोक्ताओं ने एसडीओ की गाड़ी रोक दी। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला।

सात महीने से नहीं आया कोई बिल
बताते चलें कि मोहम्मद शकील ने बताया कि पिछले सात महीने से कोई बिल नहीं आया। उन्होंने ऑनलाइन बिल जमा करने की कोशिश की, लेकिन एसडीओ ने मना कर दिया। उन्होंने बताया कि हमारा कनेक्शन काटने से पहले 24 घण्टे का समय दिया गया। कहा गया कि बिजली का बिल जमा करने पर कनेक्शन जोड़ा जाएगा। कुल 5 लोगों के कनेक्शन काटे गए हैं।

नहीं हो रहा है ऑनलाइन बिल जमा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विभाग अधिकारी ऑनलाइन बिल जमा करने से मना कर रहे हैं। कह रहे हैं कि ऑफिस आकर बिल जमा करिए तब कनेक्शन जोड़ा जाएगा। बिजली कटौती दिन रात है अभी भी गर्मी है। ऐसे में हमारा कनेक्शन काट करके हमे गर्मी में परेशान किया जा रहा है। वहीं एक अन्य उपभोक्ता याशमीन ने कहा कि उन्होंने हाल ही में घरेलू कनेक्शन के लिए 3600 रुपए जमा किए थे। मीटर नहीं लगा था, फिर भी बिजली विभाग ने कनेक्शन को काट दिया गया।

मामले पर एसडीओ का बयान
एसडीओ ध्रुव जायसवाल का कहना है कि बकाया बिल के कारण कनेक्शन काटे गए। उन्होंने उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान करने पर कनेक्शन जोड़ने का आश्वासन दिया, लेकिन किसी ने भुगतान नहीं किया। उन्होंने बताया कि बिल की रसीद तुरंत वाट्सएप पर भेजी जाती है और शाम को लाइनमैन से भी उपलब्ध कराई जाती है। बता दें कि एसडीओ ने सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Exit mobile version