Raebareli: रायबरेली के दरीबा तिराहे की रहने वाली पीड़ित महिला ने दो भाइयों की दबंगई व चौकी की पुलिस पर उत्त्पीडऩ का आरोप लगाया है। रायबरेली में पुलिस अधीक्षक की निष्पक्ष कार्यशैली पर चौकी की पुलिस तार तार कर रही हैं।
यहां एक महिला ने दो भाइयों की दबंगई वह राजघाट चौकी की पुलिस पर दबंग से मिले होने का आरोप लगाते हुए उत्पीड़न किए जाने का भी आरोप लगाया है और एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आज सोमवार को समय करीब 2 बजे,रायबरेली जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र के,दरीबा तिराहे की रहने वाली,नीरज सोनकर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देकर बताया कि,दरीबा तिराहे के ही रहने वाले विकास सोनकर का संगम सोनकर के इशारों पर पुलिस कम कर रही है और उनका उत्पीड़न कर रही है।
यह दोनों भाई लगातार उसका उत्पीड़न कर रहे हैं और दिनभर चौकी पर बैठकर फर्जी शिकायतें करते रहते हैं जो पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े करता है। क्षेत्रीय लोगों को परेशान करना इन दोनों भाइयों का पैसा बन गया है लेकिन राजघाट चौकी की पुलिस इनका संरक्षण दे रही है इसलिए इन पर कार्रवाई नहीं कर रही है महिला ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।