Fatehpur News: तेज रफ्तार डंपर ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर, हादसे में कई घायल

फतेहपुर के खागा तहसील में शुक्रवार रात श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मारी, जिससे दो मौतें और 25 घायल हो गए। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 26 July 2025, 1:09 PM IST

Fatehpur: फतेहपुर जिले के खागा तहसील अंतर्गत बरकतपुर गांव के पास शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। जब तेज रफ्तार डंपर ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालु प्रतापगढ़ जिले के मनगढ़ धाम से दर्शन करके लौट रहे थे।

घटना बुदवन-प्रेमनगर मार्ग पर बरकतपुर गांव के निकट हुई। ट्रैक्टर ट्राली में मिठ्ठनपुर गांव के करीब 35 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज रफ्तार डंपर पीछे से ट्रैक्टर ट्राली को इतनी जोर से टक्कर मारी कि ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए।

मृतकों की पहचान 38 वर्षीय सुधीर पटेल और 18 वर्षीय सपना के रूप में हुई है। हादसे के बाद घटनास्थल पर 108 एम्बुलेंस पहुंची, लेकिन पुलिस की 112 सेवा को मौके पर आने में देरी हुई। घायल श्रद्धालुओं को पहले खागा सीएचसी (Community Health Centre) भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 13 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य घायल श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार के बाद उनके घर भेज दिया गया।

घटना में ट्रैक्टर चालक दयाराम भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ ब्रजमोहन राय और कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना के बाद क्षेत्र में भय और दुख का माहौल है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा प्रशासनिक लापरवाही और डंपर की तेज रफ्तार का परिणाम है। उनका आरोप है कि प्रशासन ने सड़क पर गति सीमा को नियंत्रित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। इसके अलावा, इस मार्ग पर अक्सर ओवरस्पीडिंग की घटनाएं होती रहती हैं, जिसे नजरअंदाज किया जा रहा है।

हादसे के बाद से श्रद्धालुओं के बीच दहशत का माहौल है और उन्होंने प्रशासन से इस तरह के हादसों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है। मृतकों के परिवारवालों को प्रशासन की तरफ से मुआवजा देने की मांग भी उठाई जा रही है।

पुलिस ने डंपर चालक को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है और घटना के संदर्भ में आगे की जांच जारी है। इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 26 July 2025, 1:09 PM IST