बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति पर फतवे की धमकी देकर आम जनता से अवैध रूप से धन वसूली करने का आरोप लगा है। इस बाबत एक स्थानीय निवासी इरशाद ने शेरकोट थाना में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया है। आरोपी स्थानीय मस्जिद का इमाम बताया जा रहा है।
जामा मस्जिद के इमाम जकी पर आरोप है कि वह फिलिस्तीन में मानवीय सहायता के लिए अवैध धन वसूली कर रहा है। वह कहता है कि अगर फिलिस्तीन में मानवीय सहायता के लिए सहायता नहीं की तो उसके खिलाफ फतवा निकाल देगा। ये पूरा मामला शेरकोट कस्बे की जामा मस्जिद से सामने आया है। यहां रहने वाले इरशाद ने जामा मस्जिद पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि जकी पुत्र ऐजाज देवबंद का रहने वाला है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इरशाद ने आरोप लगाया है कि मुफ्ती ने लोगों से डरा-धमकाकर चंदा इकट्ठा किए और फिर गाजा के लोगों को मदद के लिए वही पैसे भेज दिए। मुफ्ती का नाम गाजा निवासी एक महिला ने भी अपने वीडियो में लिया था। मुफ़्ती जकी पर आरोप है कि उसने किसी एनजीओ के जरिए गाजा में मदद भेजी थी। मदद भिजवाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। इसी पर कार्रवाई करते हुए बिजनौर के शेरकोट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।
शिकायतकर्ता का कहना है कि जकी खान लोगों को धमकाता है कि यदि उन्होंने पैसे नहीं दिए, तो वह उनके खिलाफ फतवा जारी करवा देगा। इसी डर के चलते वह स्थानीय लोगों से जबरन पैसे मांग रहा है। इरशाद का यह भी कहना है कि आरोपी ने उससे भी जबरन पैसे मांगने की कोशिश की और दावा किया कि ये पैसे फिलिस्तीन में मानवीय सहायता के लिए भेजे जा रहे हैं।
बता दें कि पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए इमाम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो एलआईयू भी मामले को लेकर सक्रिय हो गया है और इसमें एक एनजीओ का नाम भी सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।