Site icon Hindi Dynamite News

सरकार ने नहीं लिया एक्शन तो नाराज हो सकती है जनता! ऑपरेशन सिंदूर के फौजी को टोल कर्मियों ने पीटा

मेरठ के भूनी टोल पर सेना के जवान कपिल (26) की पिटाई के बाद ठाकुर समाज के लोग गुस्से में आकर टोल ऑफिस पर हंगामा करने पहुंचे। 500 से ज्यादा लोग टोल पर पहुंचे। टोल ऑफिस में तोड़फोड़ की और धरने पर बैठ गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 टोल कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
सरकार ने नहीं लिया एक्शन तो नाराज हो सकती है जनता! ऑपरेशन सिंदूर के फौजी को टोल कर्मियों ने पीटा

Meerut: मेरठ जिले के भूनी टोल पर सेना के जवान कपिल (26) की पिटाई के बाद ठाकुर समाज के लोग गुस्से में आकर 16 घंटे के बाद टोल प्लाजा पर हंगामा करने पहुंचे। सोमवार दोपहर 1 बजे के करीब गोटका और आसपास के गांवों से 500 से ज्यादा लोग टोल प्लाजा पहुंचे और टोल ऑफिस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। उन्होंने पत्थर बरसाए और बाद में धरने पर बैठ गए। इस घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है और पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए बल तैनात किया।

8 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात, एडीएम, एसडीएम और 8 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने टोलकर्मियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 टोल कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

रविवार रात को सेना के जवान कपिल और उनके भाई देवेंद्र जब गोटका निवासी कपिल अपनी कार से श्रीनगर वापस लौट रहे थे तो भूनी टोल पर लंबी लाइन देखकर कपिल ने टोलकर्मियों से निवेदन किया कि वह सेना का जवान हैं और उन्हें अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए जल्दी जाना है। कपिल ने अपना आर्मी कार्ड भी दिखाया और कहा कि वह लोकल हैं, लेकिन इसके बावजूद टोलकर्मियों ने उनका विरोध किया। इसके बाद, सिक्योरिटी इंचार्ज बिटू ने कपिल के साथ मारपीट शुरू कर दी और कपिल के भाई देवेंद्र को भी पीट दिया। इस दौरान कपिल के नाक पर चोट भी आई।

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर

कपिल ने घायल होने के बाद तुरंत अपने परिजनों को फोन किया और घटना की सूचना दी। इस पर, कुछ समय बाद 10-15 लोग टोल पर पहुंचे, जिनमें विश्व हिंदू परिषद के पूर्व कार्यकर्ता अभिषेक चौहान भी शामिल थे। इन लोगों ने टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा किया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

संगीत सोम भी टोल प्लाजा पर आए?

इस हंगामे के दौरान संगीत सोम ने सीओ सरधना से कहा कि दुर्भाग्य है कि तुम जैसे अधिकारी बैठे हो और आरोपियों की गिरफ्तारी में ढिलाई को लेकर उन्होंने विरोध जताया। उन्होंने कहा, “मुख्य आरोपी अब तक क्यों नहीं पकड़ा गया? अगर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो मैं परसों यहां बैठूंगा और तुमसे हिसाब लूंगा।” साथ ही संगीत सोम ने किसानों से अपील की कि “गांव-गांव फोन कर दो” और सभी को सूचित करें कि वह यहां बैठे हैं।

ग्रामवासियों का गुस्सा

टोलकर्मियों के खिलाफ गुस्साए ग्रामीणों का कहना था कि “टोल स्टाफ को हटाया जाए”, जिन्होंने भारतीय सेना के जवान के साथ बर्बरता से मारपीट की। हंगामे के दौरान यह भी कहा गया कि टोलकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाना चाहिए। इस घटना से पूरे मेरठ जिले में तनाव का माहौल बन गया है। प्रशासन इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रहा है और टोलकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

 

Exit mobile version