पति निकला गंजा तो बीवी ने करवाई एफआईआर, नोएडा पुलिस बोली- मामला गंभीर है

ग्रेटर नोएडा में एक महिला ने पति पर गंजापन छिपाकर शादी करने, झूठी जानकारी देने, मारपीट और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 6 January 2026, 7:11 PM IST
google-preferred

Greater Noida: शादी को लेकर किए गए झूठ कई बार रिश्तों को तोड़ देते हैं, लेकिन जब यही झूठ धोखाधड़ी, हिंसा और ब्लैकमेलिंग में बदल जाए तो मामला सीधे थाने तक पहुंचता है। नोएडा से सामने आया यह अजीबोगरीब मामला सिर्फ गंजेपन तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें झूठी पहचान, मारपीट, धमकी और पैसों की जबरन वसूली जैसे गंभीर आरोप जुड़े हैं। अब यह मामला पुलिस की जांच के घेरे में है।

गंजेपन से खुला धोखे का राज

ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति और ससुरालवालों पर धोखे से शादी कराने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि शादी के समय पति ने विग पहनकर अपना गंजापन छिपाया था। दोनों की शादी 16 जनवरी 2024 को परिवार की सहमति से हुई थी। शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य लगा, लेकिन सुहागरात के दिन सच्चाई सामने आई।

Promote Clean Mobility: भारत मंडपम से गडकरी आवास तक हाइड्रोजन कार का सफर, साथ दिखे प्रल्हाद जोशी, Video

झूठी पढ़ाई और फर्जी कमाई का आरोप

पत्नी ने आरोप लगाया कि शादी के समय ससुरालवालों ने बताया था कि उनका बेटा बीकॉम पास है और सालाना 18 लाख रुपये कमाता है, जबकि बाद में पता चला कि वह सिर्फ 12वीं पास है और किसी भी तरह का काम नहीं करता। महिला का कहना है कि जब उसने इस धोखे का विरोध किया तो पति और ससुरालवालों का रवैया पूरी तरह बदल गया।

मारपीट और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप

महिला का आरोप है कि सच सामने आने के बाद उसके साथ मारपीट की जाने लगी। दबाव बनाने के लिए पति ने उसके मोबाइल से निजी तस्वीरें निकाल लीं और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग करता रहा। महिला के अनुसार, जनवरी 2025 में थाईलैंड टूर के दौरान पति ने उस पर गांजा तस्करी का दबाव भी बनाया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।

नसबंदी के बाद भी 64 महिलाएं हुई गर्भवती, अलीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने कहा- हम मुआवजा देंगे, लेकिन…

15 लाख के गहने छीनकर घर से निकाला

पीड़िता का कहना है कि भारत लौटने के बाद ससुराल में उसे अलग-थलग कर दिया गया। कुछ दिन पहले उससे करीब 15 लाख रुपये के जेवर छीन लिए गए और मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। इसके बाद वह सीधे बिसरख कोतवाली पहुंची।

पुलिस जांच में जुटी

पीड़िता की शिकायत पर 4 जनवरी को पति, सास-ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ मारपीट, दहेज उत्पीड़न, धमकी, धोखाधड़ी और वसूली की धाराओं में FIR दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Location : 
  • Noida

Published : 
  • 6 January 2026, 7:11 PM IST

Advertisement
Advertisement