Gorakhpur News: गोरखपुर के विकास को एक नई दिशा देने की पहल करते हुए नगर निगम ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। रविवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में म्युनिसिपल बॉन्ड के जरिए फंड जुटाकर शहर के जलकल कार्यालय परिसर (गोलघर स्थित प्रॉपर्टी) पर एक अत्याधुनिक, बहुउद्देशीय बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया। इस परियोजना को गोरखपुर के बुनियादी ढांचे के विकास में एक मील का पत्थर माना जा रहा है।
उच्च स्तरीय बैठक में हुआ फैसला
इस समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त, महापौर, अपर नगर आयुक्त प्रथम एवं तृतीय, लेखाधिकारी के साथ-साथ शहर के प्रमुख बिल्डर्स और आर्किटेक्ट्स मौजूद रहे। प्रमुख बिल्डर्स शोभित अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल और वरिष्ठ आर्किटेक्ट आशीष श्रीवास्तव ने परियोजना की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर अपनी प्रस्तुति दी और रफ स्केच तैयार करने की जिम्मेदारी लेने का आश्वासन भी दिया।
प्रस्तावित कॉम्प्लेक्स में क्या होगा खास
इस बहुउद्देशीय कॉम्प्लेक्स में निम्नलिखित सुविधाएं प्रस्तावित हैं। अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स जैसे Starbucks, McDonald’s, Subway आदि के शोरूम बनेंगे। कॉरपोरेट ऑफिस और उच्च गुणवत्ता की आधुनिक दुकानें बनेंगी। साथ में रिहायशी फ्लैट्स भी बनेंगे।
स्मार्ट सिटी अवधारणा पर आधारित निर्माण
नगर आयुक्त ने बताया कि यह इमारत न केवल वाणिज्यिक दृष्टिकोण से लाभदायक होगी। बल्कि इसे जनकल्याण की सोच के साथ डिजाइन किया जाएगा। जिससे आमजन इसका भरपूर लाभ उठा सकें।
मौजूदा दुकानदारों को नहीं होगी परेशानी
बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया कि इस जमीन पर पहले से दुकान चला रहे किरायेदारों और छोटे व्यापारियों की आजीविका को नुकसान न पहुंचे। उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी, जिससे उन्हें विस्थापन का सामना न करना पड़े।
म्युनिसिपल बॉन्ड से होगा वित्त पोषण
परियोजना के लिए म्युनिसिपल बॉन्ड के ज़रिए फंडिंग की जाएगी, जो शहरी वित्त के क्षेत्र में गोरखपुर के लिए एक नवाचारी कदम होगा। यह मॉडल भारत के अन्य विकसित शहरों में अपनाया जा चुका है और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।
स्थानीय लोगों में उत्साह, व्यापारियों ने किया स्वागत
स्थानीय निवासियों और व्यापारिक समुदाय ने नगर निगम की इस पहल का गर्मजोशी से स्वागत किया है। उनका कहना है कि यह परियोजना गोरखपुर को आधुनिकता और सुविधा संपन्नता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ाएगी। आर्किटेक्ट्स और बिल्डर्स ने भरोसा दिलाया है कि निर्माण कार्य पूरी तरह से पर्यावरण-अनुकूल होगा और इसमें स्मार्ट सिटी के सभी तत्वों को समाहित किया जाएगा। स्मार्ट पार्किंग, ऊर्जा कुशल संरचना, हरित क्षेत्र और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर इसकी प्रमुख विशेषताएं होंगी।

