आगरा में बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचार के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के कार्यकर्ताओं ने पुरानी मंडी चौराहे पर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित रखा।

हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन
Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में सोमवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन शहर के व्यस्त इलाकों में से एक पुरानी मंडी चौराहे पर आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए। प्रदर्शन के चलते कुछ समय के लिए इलाके में यातायात भी प्रभावित रहा।
इस प्रदर्शन का नेतृत्व राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के कार्यकर्ताओं ने किया। संगठन के पदाधिकारियों और समर्थकों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की स्थिति को लेकर चिंता जताई और भारत सरकार से कूटनीतिक स्तर पर सख्त कदम उठाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पड़ोसी देश में हिंदू समुदाय के साथ हो रही घटनाओं पर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आवाज उठाई जानी चाहिए।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रतीकात्मक रूप से बैनर-पोस्टर दिखाकर अपना विरोध दर्ज कराया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री से जुड़े पोस्टरों पर विरोध जताया, जिस पर मौके पर मौजूद पुलिस ने नजर बनाए रखी और स्थिति को बिगड़ने से रोका।
आगरा की अनोखी मोहब्बत: सोशल मीडिया, प्यार और शादी…फिर हुआ कुछ ऐसा; दोनों पहुंचे थानेदार के पास
प्रदर्शन में महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। कई महिलाओं ने हाथों में चूड़ियां लेकर विरोध जताया और बांग्लादेश सरकार पर अल्पसंख्यक महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहने का आरोप लगाया। महिलाओं का कहना था कि यह प्रतीकात्मक प्रदर्शन सरकारों का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया गया है।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से बांग्लादेश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कड़ा रुख अपनाने की मांग की। कुछ प्रदर्शनकारियों ने कूटनीतिक दबाव, प्रतिबंध और अन्य अंतरराष्ट्रीय उपायों की बात कही। हालांकि, प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की हिंसक या कानून-विरोधी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर आगरा में उबाल, जय श्री राम के नारों के बीच फूंका पुतला
प्रदर्शन के दौरान कुछ उत्तेजक और विवादित नारे भी सुनाई दिए, जिन्हें लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। अधिकारियों ने मौके पर ही समझाइश कर स्थिति को नियंत्रण में रखा और किसी भी तरह की अवांछित घटना को होने से रोका। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था भंग करने वाली गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रदर्शन को देखते हुए पुरानी मंडी चौराहे और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो सके, इसके लिए लगातार निगरानी की गई।