Site icon Hindi Dynamite News

हरदोई में तेज रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन की टक्कर से बहनोई समेत तीन की मौके पर मौत, जानें कैसे हुआ यह भीषण हादसा

हरदोई जनपद में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी है, जहां एक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
हरदोई में तेज रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन की टक्कर से बहनोई समेत तीन की मौके पर मौत, जानें कैसे हुआ यह भीषण हादसा

हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में एक दर्दनाक सड़क हादसा घटा है, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। बता दें कि जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में बहनोई समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि यह हादसा बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के विद्युत पावर हाउस के पास हुआ है, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए।

मृतक लोगों की हुई पहचान
बताया जा रहा है कि बेनीगंज मार्ग पर प्रताप नगर की तरफ से अज्ञात वाहन आ रहा था, तभी प्रताप नगर की ओर जा रही तेज रफ्तार बाइक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार 23 वर्षीय बिल्लू पुत्र साधू रैदास और 25 वर्षीय सौरभ पुत्र सुशील रैदास निवासी झरोइया सहित उपरोक्त के रिश्ते में बहनोई 26 वर्षीय अभिषेक पुत्र अज्ञात निवासी लोहार खेड़ा कुतुब नगर जनपद सीतापुर की मौके पर ही मौत हो गई।

वाहन चालक फरार
हादसे को लेकर यह भी बताया जा रहा है कि घटना के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपने कार्य में जुट गई।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं दूसरी तरफ परिवार में मातम छा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।

हादसे में सीएम ने लिया संज्ञान
बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हरदोई में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की। वहीं मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए।

Exit mobile version