

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मासिक समीक्षा बैठक में डीएम ने दिशा निर्देश दिए(सोर्स-इंटरनेट)
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में करत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई। जिसमें डीएम घनश्याम मीणा ने संबंधित विभागों को शासन की गाइडलाइन के मुताबिक कार्य करने का निर्देश दिया है।यह बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डॉ.कलाम सभागार में आयोजित किया गया। इस बैठक में एडीएम विजय शंकर तिवारी,एसडीएम शुक्रमा प्रसाद विश्वकर्मा ,तहसीलदार, उपायुक्त वाणिज्यकर, एआरटीओ तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजुद रहें।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,इस बैठक में डीएम ने वाणिज्य कर विभाग स्टांप एवं पंजीयन विभाग आबकारी विभाग,परिवहन विभाग,वन विभाग,खनन विभाग, दिद्युत विभाग मंडी समिति,नगरीय निकायों की वसूली की समीक्षा और समय पर काम करने के निर्देश दिए गए।
हमीरपुर में राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई(सोेर्स-इंटरनेट)
हमीरपुर में डीएम घनश्याम मीणा ने कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में संबंधित विभागों को जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया गया।
इस संदर्भ में डीएम ने कहा कि सभी विभाग मुख्यमंत्री डैशबोर्ड में विभागीय योजनाओं की प्रगति को नियमित रुप से मॉनिटरिंग करें। किसी भी जिले की लापरवाही से सीएम डैशबोर्ड में जनपद कू रैंक प्रभावित न होने पाए।
राजस्व विभाग को निर्देश दिए गए कि भूमि विवादों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण हो। जो वादे पांच वर्ष पहले किए गए थे उनका शत-प्रतिशत निस्तारण किया जानाचाहिए। खतौनी,खसरा,वरासत,अमल-दरामद के पेडिंग कार्यों को समयबद्ध ढंग से निस्तारित करें तथा सभी वरासत समय से दर्ज हो।
आय जाति निकास संबंधी प्रमाण पत्र को समयबद्ध ढंग से बनाया जाए तथा आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संदर्भ का नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए। इसके अंतर्गत प्राप्त होने वाली शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाए।
इसी क्रम में पूरे वित्तीय वर्ष 2024-25 की शासन द्वारा 2024 में जारी की गई विकास कार्यों से संबंधित मु में जनपद को प्रदेश स्तर पर पहला स्थान प्राप्त हुआ है। जनपद इससे पहले सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में कभी भी पूरे वित्तीय वर्ष में पहले स्थान पर नहीं पहुंचा था किंतु वर्तमान जिलाधिकारी महोदय की कार्यशैली दिशा निर्देशन, मार्गदर्शन व नेतृत्व में जनपद ने वह मुकाम हासिल किया जो अभी तक यह जिला हासिल नहीं कर सका था। सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में 97.50% अंको के साथ प्रदेश स्तर पर जनपद को पहला स्थान प्राप्त हुआ है।
No related posts found.