Bulandshahr: जिले के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित गांव मैना मौजपुर के श्मशान घाट परिसर में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों ने एक युवक का लहूलुहान शव देखा। मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। वहीं सिर को बुरी तरह ईंट से कुचला गया था। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू की गई।
जेवर का निवासी था मृतक
मृतक की पहचान जेवर थाना क्षेत्र के गांव देवरार निवासी 30 वर्षीय नेत्रपाल उर्फ पाली के रूप में हुई है। नेत्रपाल पेशे से पुताई का कार्य करता था और अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य बताया जा रहा है। परिजनों के अनुसार नेत्रपाल शनिवार की शाम से लापता था। देर रात तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिली थी, लेकिन रविवार सुबह उसका शव मिलने की खबर से घर में कोहराम मच गया।
महराजगंज में 82 लाख की ठगी! शेयर मार्केट में निवेश का लालच देकर इस कंपनी का संचालक फरार, मुकदमा दर्ज
मामला रंजिश या निजी दुश्मनी से जुड़ा
पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर पर ईंट से हमला किया गया है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शरीर पर कई अन्य स्थानों पर भी चोटों के निशान हैं, जिससे साफ है कि युवक की हत्या बेहद निर्ममता से की गई है। प्रथम दृष्टया मामला रंजिश या निजी दुश्मनी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। घटनास्थल के पास खून से सनी ईंटें और मृतक का सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत की असल वजह और समय का पता लगाया जा सके।
ट्रंप की नीतियों के विरोध में उठा ‘नो किंग्स’ आंदोलन, जानें क्यों हो रहा ये प्रदर्शन
पुलिस का बयान
सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मामला काफी गंभीर है। मृतक के परिवार से बातचीत की जा रही है और उसके जानकारों से भी पूछताछ की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है जिससे हत्यारे तक पहुंचा जा सके।
इलाके में छाया मातम
नेत्रपाल की मौत से उसके गांव देवरार में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।