

तहसील डलमऊ एवं नगर पंचायत सलोन में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। पढिये पूरी खबर
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को तहसील डलमऊ एवं नगर पंचायत सलोन में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में हजारों की संख्या में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि एवं आमजन उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
देशभक्ति के नारों के साथ जनमानस में राष्ट्रभक्ति का संदेश
तिरंगा यात्रा मुख्य मार्गों से होते हुए नगर के विभिन्न चौराहों से गुज़री। इस दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति के नारों के साथ जनमानस में राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। पूरे मार्ग में तिरंगे की शोभायात्रा देखते ही बन रही थी।
यात्रा में बुद्धजीवियों ने तिरंगे के महत्व और स्वतंत्रता संग्राम में उसके योगदान पर प्रकाश डाला। तिरंगा यात्रा के सफल आयोजन में स्थानीय प्रशासन, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग एवं नगर के नागरिकों का विशेष सहयोग रहा।
डीआईओएस की अगुवाई में साइकिल तिरंगा रैली निकाली गई
डीआईओएस संजीव सिंह की अगुवाई में जीआईसी रायबरेली से एनसीसी कैडेट्स के विद्यार्थियों ने साइकिल रैली निकाली गई।यह रैली कोतवाली,घंटाघर,सुपरमार्केट,डिग्री कालेज चौराहा,कैनाल रोड,डीएम बंगला चौराहा,अस्पताल चौराहा होते हुए पुनः जीआईसी तक पहुँची। रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने लोगो को तिरंगे के महत्व और आजादी में उसके योगदान का संदेश दिया।
इस अवसर पर जीआईसी प्रधानाचार्य रत्नेश पाल के अतिरिक्त विद्यालय के अध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
"हर प्रतिष्ठान हर मकान तिरंगा..
आज वाणिज्य कर विभाग डिप्टी कमिश्नर शिखा गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक वाणिज्य कर कार्यालय पर "हर प्रतिष्ठान हर मकान तिरंगा "के संबंध में संपन्न हुई, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष प्रभाकर गुप्ता ने कहा कि हमारा संगठन प्रत्येक वर्ष" हर प्रतिष्ठान हर मकान तिरंगा "अभियान में शामिल होकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाता है। जिला संरक्षक संदीप जैन, महेंद्र अग्रवाल कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता ने कहा कि जनपद में 5000 व्यापारी इस अभियान में सीधे हमसे जुड़ते हैं, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजकुमारी सिंह, प्रभारी गीता सिंह ने कहा कि संगठन द्वारा बाजारों में भ्रमण करके व्यापारियों को 13 अगस्त से अपने-अपने प्रतिष्ठान व मकान में तिरंगा झंडा लगाए जाने की अपील की गई, बैठक में डिप्टी कमिश्नर परमहंस लाल श्रीवास्तव असिस्टेंट ,कमिश्नर राजीव राय जी, राजेश सिंह, विनोद द्विवेदी, स्नेह लता त्रिवेदी उपस्थिति रही