Site icon Hindi Dynamite News

Kannauj News: आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित करने कन्नौज पहुंची राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, जानें पूरी खबर

बुधवार को कन्नौज के तिर्वा में डा.भीमराव रामजी अंबेडकर राजकीय चिकित्सा महाविद्याल में उत्तर प्रदेश सरकार की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पहुंचकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को संसाधन किट देकर सम्मानित किया हैं।
Published:
Kannauj News: आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित करने कन्नौज पहुंची राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, जानें पूरी खबर

कन्नौज: बुधवार को कन्नौज के तिर्वा में डा.भीमराव रामजी अंबेडकर राजकीय चिकित्सा महाविद्याल में उत्तर प्रदेश सरकार की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पहुंचकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को संसाधन किट देकर सम्मानित किया हैं। इसके साथ ही टीबी मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित किट, समूह की महिलाओं को भी 11 करोड़ की डेमू चेक दी हैं।इस दौरान जिलाधिकारी ने ओडीओपी की पुस्तक को भेट किया।मेडिकल कॉलेज परिसर में लगी स्टॉल का भी निरीक्षण किया।तत्पश्चात मेडिकल कॉलेज परिसर में एक वृक्ष को लगाकर लखनऊ के रवाना हो गई हैं।

Stock Market: टैरिफ की धमकी हुई बेअसर, बाजार खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी में दिखा जबरदस्त उछाल

11 करोड़ से अधिक रुपए का चेक

कन्नौज के तिर्वा में बने डा. भीमराव रामजी अंबेडकर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में सुपोषित भारत सशक्त भारत के तहत प्रदेश सरकार की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची।जहां उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों पर जोर दिया।और उन्हें आंगनवाड़ी संसाधन किट वितरण की।इसके साथ टीबी रोग से ग्रसित मरीजों को टीबी मुक्त किट वितरित की।मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास के अंतर्गत चार लाख पैंतीस हजार रुपए की चेक दी।आयुष्मान जन कल्याण योजना के तहत 5 लाख आयुष्मान कार्ड दिया गया।इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह की को 11 करोड़ से अधिक रुपए का चेक दिया गया।

संसाधन से जुड़ी व्यवस्था उपलब्ध

असीम अरुण ने कहा है कि मेरी दृष्टि से यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।मेरा ध्यान आंगनवाड़ी में सबसे ज्यादा हैं। यह एक ऐसा स्थान दूसरे नंबर का पहला स्थान है जहां उसका जन्म होता हैं।उन्होंने साफ कहा है कि आंगनवाड़ी का कार्य सिर्फ बच्चों को पढ़ाना ही नहीं है बल्कि उनकी मां जैसी देखभाल करनी हैं।जिसके लिए आज पढ़ने के लिए पुस्तके ,चेयर – टेबल, खेलने के लिए खिलौने स्वास्थ्य के लिए दवाइयों की किट समेत सभी संसाधन से जुड़ी व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही हैं।

फतेहपुर में बच्चों से भरी स्कूल बस 33 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन के पोल से टकराई, मचा हड़कंप

 

Exit mobile version