पलक झपकते लाखों रुपये लूट ले गए बदमाश, पुलिस महकमे में हड़कंप; जाने आखिर क्या है पूरा मामला?

चिलुआताल थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज लूट में बदमाशों ने 9.70 लाख रुपये लूटे। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और विभिन्न संदिग्ध बिंदुओं पर भी गौर कर रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और चेकिंग शुरू कर दी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 9 October 2025, 11:32 AM IST

Gorakhpur: गोरखपुर जिले के चिलुआताल थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाइक और कार सवार बदमाशों ने कृषि यंत्र व्यापारी के चालक से 9.70 लाख रुपये लूट लिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह वारदात चिउटहां पुल के पास हुई, जब व्यापारी का चालक टुन्नू प्रजापति कार से रुपयों से भरा बैग लेकर महराजगंज के फरेंदा जा रहा था। सूचना पर एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज और चिलुआताल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

नकाबपोश बदमाशों ने किया ओवरटेक

जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर के व्यापारी आदित्य चौधरी ने बुधवार शाम अपने चालक को मेडिकल कॉलेज रोड स्थित एक परिचित के घर से रुपये लेने भेजा था। चालक ने वहां से करीब 9 लाख 70 हजार रुपये वसूले और अर्टिगा कार से फरेंदा (महराजगंज) की ओर रवाना हुआ। जैसे ही वह चिउटहां पुल के पास पहुंचा, तभी एक कार और एक बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया।

Cough Syrup Death Case: मध्य प्रदेश पुलिस की बड़ी कार्रवाई, Coldriif कफ सिरप के मालिक गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने चालक को पहले धमकाया, गाड़ी का दरवाजा खुलवाया और रुपयों से भरा बैग झपटकर फरार हो गए। घटना इतनी तेज़ी से हुई कि चालक कुछ समझ ही नहीं पाया। होश संभालने के बाद उसने तुरंत व्यापारी आदित्य चौधरी को फोन कर पूरी जानकारी दी। इसके बाद व्यापारी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज

सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। देर रात तक चिलुआताल पुलिस ने कई स्थानों पर बैरिकेडिंग कर बदमाशों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।

कई एंगल से शुरू हुई जांच

एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना के विभिन्न एंगल से जांच की जा रही है। चालक से पूछताछ में कुछ संदेहजनक बिंदु भी सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि चालक ने घटना की सूचना देर से दी, जिससे वारदात की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं लूट की यह वारदात किसी अंदरूनी मिलीभगत का नतीजा तो नहीं है।

Maharajganj Accident: गोरखपुर सोनौली नेशनल हाईवे पर ट्रेलर और पिकअप में जोरदार भिड़ंत

देर रात तक पुलिस की कई टीमें सक्रिय थीं और आसपास के मार्गों पर गहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस सनसनीखेज लूट से व्यापारियों में दहशत है, वहीं पुलिस पर जल्द खुलासा करने का दबाव बढ़ गया है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 9 October 2025, 11:32 AM IST