Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: नाग पंचमी पर झारखंडी महाराज दरबार में गूंजे शिव भजन, भक्ति में डूबे श्रद्धालु

गोरखपुर खजनी क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल स्थित प्रसिद्ध झारखंडी महाराज दरबार में नाग पंचमी के अवसर पर भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। पढिए पूरी खबर
Published:
गोरखपुर: नाग पंचमी पर झारखंडी महाराज दरबार में गूंजे शिव भजन, भक्ति में डूबे श्रद्धालु

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर खजनी क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल स्थित प्रसिद्ध झारखंडी महाराज दरबार में नाग पंचमी के अवसर पर भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। संध्या आरती से पहले शुरू हुए। इस भजन संध्या कार्यक्रम में जैसे ही शिव भक्ति के गीतों की धुनें गूंजने लगीं, वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया।

एक से बढ़कर एक शिव भजन प्रस्तुत…

भजन संध्या में अजीत उपाध्याय, गोपाल पांडेय और रजनी श्रीवास्तव ने एक से बढ़कर एक शिव भजन प्रस्तुत किए, जिससे भक्तगण भावविभोर हो उठे। “बम बम बोले, हर हर शंकर”, “नंदी के स्वर में शिव का नाम”, और “कैलाशपति की महिमा अपार” जैसे गीतों पर दरबार परिसर गूंज उठा। कलाकारों की प्रस्तुति ने माहौल को अलौकिक बना दिया।

खुर्रमपुर जंगल में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, जानलेवा हथियारों के साथ तीन संदिग्ध गिरफ्तार, बड़ी वारदात की थी तैयारी

दीपों की रोशनी से आरती…

संगत में वाद्ययंत्रों की धुन ने कार्यक्रम को और भी जीवंत कर दिया। वादक केके सिंह, मन्तु प्रसाद और विष्णु कुमार की टीम ने तबला, हारमोनियम और ढोलक की थाप पर समां बांध दिया। श्रद्धालुओं ने भावविभोर होकर शिव तांडव के स्वरूप में झूमते हुए गंगा जल अर्पण किया और दीपों की रोशनी से आरती की।

सांस्कृतिक विरासत का सुंदर उदाहरण…

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु एवं महिलाएं, युवा और बच्चे शामिल हुए। सबने मिलकर भगवान शिव का आरती-वंदन किया और हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारों से पूरा परिसर गूंजा।नाग पंचमी पर हुए इस विशेष आयोजन ने आस्था और श्रद्धा को एक नई ऊंचाई दी। आयोजक मंडल ने व्यवस्था को सुचारु बनाए रखा। इस भक्ति संध्या ने स्थानीय लोगों को एक साथ लाकर आध्यात्मिक एकता और सांस्कृतिक विरासत का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।

भोलेनाथ की भक्ति में लीन…

इस अवसर पर श्रद्धालु देर रात तक दरबार में डटे रहे और बाबा भोलेनाथ की भक्ति में लीन नजर आए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से , भाजपा नेता हरिकेश राम तिवारी , सन्तोष राम तिवारी , देवानन्द पासवान , बुद्धिसाग़र मिश्रा , देवेंद्र यादव , मोनू दुबे ,गब्बर तिवारी सहित सैकड़ों स्रोता मौजूद रहे।

Exclusive Interview: मौलाना की पिटाई करने वाले नौजवान बोले- डिंपल यादव के खिलाफ बोलने वालों को फिर पीटेंगे

 

Exit mobile version