अगर सांप के डसने से गई जान, तो यूपी सरकार देगी लाखों का मुआवजा; जानिए कैसे मिलेगा
सावन का महीना चल रहा है। आज नाग पंचगी है। ऐसे में सावन के महीने में सांपों का खतरा बढ़ जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर सांप के काटने से किसी की मौत हो जाए तो यूपी सरकार 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देती है? मगर इसमें एक चूक आपकी सहायता रोक सकती है। जानिए पूरी प्रक्रिया, नियम और जरूरी शर्तें।