Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: डकैती की योजना…बांसगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बांसगांव पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। थाना बांसगांव क्षेत्र में डकैती की योजना बनाते हुए पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेते हुए माननीय किशोर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Published:
गोरखपुर: डकैती की योजना…बांसगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर: अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बांसगांव पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। थाना बांसगांव क्षेत्र में डकैती की योजना बनाते हुए पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेते हुए माननीय किशोर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मौके से नॉयलान की रस्सी, लोहे का सब्बल, हथौड़ी, छेनी, हेक्सा फ्रेम ब्लेड, हेक्सा ब्लेड और एक चाकू सहित कुल आठ संदिग्ध वस्तुएं कब्जे में ली हैं, जिनसे डकैती की मंशा स्पष्ट होती है।

क्या है पूरा मामला?

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ताज करन के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में, तथा क्षेत्राधिकारी बांसगांव के पर्यवेक्षण में की गई। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 सर्वेश कुमार सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की और दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर थाना बांसगांव में मुकदमा अपराध संख्या 660/2025, धारा 310(4) भा.न्या.सं. के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Maharajganj: डाइनामाइट न्यूज की खबर का बड़ा असर, बंद पड़े उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढाई शुरू

आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शुभम पांडेय पुत्र श्यामसुंदर पांडेय निवासी ग्राम बेलूडिहा और सतीश पुत्र प्रदीप निवासी ग्राम सिसवा उर्फ सिउवा के रूप में हुई है। पुलिस जांच से पता चला कि अभियुक्त शुभम पांडेय अपराध की दुनिया का परिचित चेहरा है और उस पर पूर्व में 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें मारपीट, धमकी, डकैती, साजिश, गैंगस्टर एक्ट तथा आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। वहीं, सतीश पर भी इसी मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। तीसरा अभियुक्त नाबालिग होने के कारण बाल न्याय प्रणाली के अंतर्गत प्रस्तुत किया जा रहा है।

Maharajganj News: बेलहिया में 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप, रहस्यमय मौत पर सवाल

अपराधियों पर निरंतर निगरानी

मौके पर कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सर्वेश कुमार सिंह, उ0नि0 अभिषेक राय, हे0का0 नन्दलाल राव, कां0 कमलेश यादव तथा कां0 कमलेश कुमार सिंह शामिल रहे, जिन्होंने सक्रियता और तत्परता दिखाते हुए संभावित डकैती की बड़ी वारदात को समय रहते रोकने में सफलता प्राप्त की। पुलिस की इस कार्रवाई ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जनता के विश्वास को मजबूती दी है। अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों पर निरंतर निगरानी जारी रहेगी और ऐसे अभियुक्तों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Exit mobile version