गोरखपुर के सहजनवां थाना क्षेत्र स्थित व्यस्त भीटी रावत चौराहे के पास बुधवार सुबह लखनऊ से गोरखपुर आ रही एक अनियंत्रित टेलर ने सामने चल रही पिकप में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए।

सहजनवां फोरलेन पर टेलर–पिकप भिड़ंत
Gorakhpur: गोरखपुर के सहजनवां थाना क्षेत्र स्थित व्यस्त भीटी रावत चौराहे के पास बुधवार सुबह लखनऊ से गोरखपुर आ रही एक अनियंत्रित टेलर ने सामने चल रही पिकप में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए।
अचानक ब्रेक और टक्कर की आवाज से फोरलेन पर भगदड़ जैसे हालात बन गए। पिकप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसका चालक सड़क पर गिरकर घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत किनारे हटाकर पुलिस को सूचना दी।
गोरखपुर किराना व्यापारी उत्पीड़न केस: वाणिज्य विभाग में बड़ी कार्रवाई, सहायक आयुक्त निलंबित
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना सुबह करीब 11 बजे हुई, जब दोनों वाहन भीटी रावत चौराहे के पास थे। तेज रफ्तार टेलर चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और पीछे चल रही पिकप में जाकर भिड़ गया। टक्कर से पिकप उछलकर आगे चली गई जबकि टेलर मौके पर ही रुक गया।
हादसे के बाद फोरलेन पर दोनों दिशाओं में वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। स्थानीय लोगों ने घायल चालक को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा, जहां उसे हल्की चोट के बाद छुट्टी दे दी गई।
सूचना मिलते ही सहजनवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने पहले जाम हटाने पर ध्यान दिया और फिर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। करीब आधे घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका।
थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया, “भीटी रावत चौराहे के पास टेलर और पिकप में टक्कर हुई है। दोनों वाहनों को रास्ते से हटवा दिया गया है और आवागमन सुचारु कर दिया गया है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस चौराहे पर तेज रफ्तार भारी वाहनों की वजह से अक्सर हादसे होते रहते हैं। मोड़ पर गति नियंत्रित न कर पाने से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। लोग प्रशासन से फोरलेन पर स्पीड कंट्रोल के प्रभावी उपाय करने की मांग कर रहे हैं।
गोरखपुर: नवनिर्मित मकान में बड़ा हादसा, पाइट से गिरकर राजगीर मिस्त्री की दर्दनाक मौत
यह हादसा फिर साबित करता है कि भारी वाहनों की तेज रफ्तार और जरा सी लापरवाही सड़क पर चलने वालों की जान के लिए बड़ा खतरा बन सकती है।