Gorakhpur: गोरखपुर में संगठित अपराध और गैंगस्टर गतिविधियों पर अंकुश लगाने के अभियान में शाहपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। थाना शाहपुर पुलिस ने लूट और गैंगस्टर एक्ट से जुड़े 10 हजार रुपये के इनामिया अपराधी रंजीत चौहान को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ गोरखपुर और आसपास के जिलों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी की प्रक्रिया और अभियान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत यह गिरफ्तारी हुई। पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय के नेतृत्व वाली टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। शाहपुर थाना क्षेत्र में 9 अगस्त 2025 को हुई एक महिला से चेन छीनने की घटना के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपी रंजीत चौहान का नाम सामने आया।
गोरखपुर ओवरब्रिज निर्माण में लापरवाही, सेतु निगम की कछुआ चाल से जनता त्रस्त
आरोपी का आपराधिक इतिहास
रंजीत चौहान, पुत्र किशुन चौहान, निवासी कांशीराम आवास नेहरू नगर वार्ड नं. 01 थाना कोतवाली जनपद महराजगंज, एक कुख्यात अपराधी है। उस पर लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और ठगी जैसे गंभीर मामलों में कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं। रंजीत पर गोरखपुर, कुशीनगर और महराजगंज के विभिन्न थानों में 379, 392, 394, 401, 411, 413, 414, 420 सहित कई धाराओं के तहत मुकदमे लंबित हैं। गैंगस्टर एक्ट के तहत पहले से ही उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस टीम और आगे की कार्यवाही
इस गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय, निरीक्षक अवधेश तिवारी, उपनिरीक्षक अंजय सिंह, महिला उपनिरीक्षक दुर्गेश नंदिनी, हेड कांस्टेबल अनुराग सिंह और कांस्टेबल अर्जुन शर्मा की टीम शामिल थी। शाहपुर पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक नगर ने इस सफलता के लिए टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
गोरखपुर में युवक की मौत पर भारी बवाल, भीड़ बेकाबू, महिला सिपाही समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी
प्रभाव और संदेश
यह गिरफ्तारी गोरखपुर पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इस कार्रवाई ने जिले में सक्रिय आपराधिक गिरोहों को स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून के हाथ लंबा है और कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा। जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार सतर्क और सक्रिय है। इस सफलता से गोरखपुर में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।