Gorakhpur News: गोला नदी में डूबे युवक का दो दिन बाद उतराता मिला शव, परिवार में कोहराम

राममऊ घाट पर दो दिन पूर्व सरयू नदी में डूबे युवक का शव आखिरकार शनिवार देर शाम बरामद हो गया। मृतक की पहचान सत्येंद्र नायक (35) निवासी वार्ड नंबर 14 राममऊ के रूप में हुई है। शव लगभग पच्चीस किलोमीटर दूर बड़हलगंज थाना क्षेत्र के पीड़हनी गांव के पास नदी में उतराता हुआ मिला।

Gorakhpur: गोला थाना क्षेत्र के राममऊ घाट पर दो दिन पहले सरयू नदी में डूबे युवक का शव आखिरकार शनिवार देर शाम बरामद हो गया। मृतक की पहचान सत्येंद्र नायक (35) पुत्र रमेश नायक, निवासी वार्ड नंबर 14 राममऊ के रूप में हुई है। शव लगभग पच्चीस किलोमीटर दूर बड़हलगंज थाना क्षेत्र के पीड़हनी गांव के पास नदी में उतराता हुआ मिला। शव की बरामदगी के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार की सुबह सत्येंद्र नित्यक्रिया के बाद नदी किनारे हाथ धोने गए थे। उसी दौरान अचानक पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चले गए और डूब गए। घटना के समय पास में मौजूद बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण वहां पहुंचे और गोला पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राहुल शुक्ल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय नाविकों तथा गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ टीम भी मौके पर बुलाई गई थी।

Crime in Gorakhpur: चोरों की चालाकी, पुलिस की चुनौती; गोरखपुर में घरों से हुई बड़ी चोरी

लगातार खोजबीन के बावजूद सत्येंद्र का कोई पता नहीं चल पाया था। दो दिन तक नदी में लगातार तलाश चलती रही। शनिवार शाम ग्रामीणों ने पीड़हनी गांव के पास नदी में एक शव उतराता देखा तो तत्काल सूचना बड़हलगंज पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। कपड़ों और शरीर की पहचान से स्पष्ट हो गया कि यह शव सत्येंद्र का ही है। सूचना पर गोला पुलिस और मृतक के परिजन भी वहां पहुंचे। शव देखते ही परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

सत्येंद्र विवाहित थे और परिवार के भरण-पोषण की पूरी जिम्मेदारी उनके ही कंधों पर थी। पीछे पत्नी के साथ दो छोटे बच्चे काव्या (8) और दिव्यांश (3) हैं। परिवार के सामने अब आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों व सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

Gorakhpur: गुम हुई बेटी, पुलिस की तेजी से मिली राहत; झंगहा में परिवार खुशहाल

थाना प्रभारी राहुल शुक्ल ने बताया कि पूरा मामला हादसे का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। घटना ने क्षेत्र के लोगों को भी गहरे दुःख में डूबो दिया है। ग्रामीणों ने नदी किनारे सुरक्षा व्यवस्था और चेतावनी पट्टिकाएं लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया है, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 9 November 2025, 3:27 PM IST