Gorakhpur News: पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी को ऐसे दबोचा, चाकू बरामद

जिले की सहजनवां पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 27 September 2025, 1:31 AM IST

Gorakhpur: जिले की सहजनवां पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन और अपराधियों पर नकेल कसने के अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने कहासुनी के बाद वादी पक्ष के पुत्र पर पेट में चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

जानकारी के मुताबिक, 25 सितम्बर 2025 को बहईपार तेतरिया गांव निवासी अमर सिंह पुत्र स्व. रामलखन सिंह का वादी पक्ष के बेटे से किसी बात पर विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि अमर सिंह ने गुस्से में आकर चाकू से वार कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर थाना सहजनवां पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 505/2025 धारा 109, 352, 351(2) बीएनएस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

Road Accident: गोरखपुर में दर्दनाक हादसा : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के आदेश पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सहजनवां महेश कुमार चौबे के नेतृत्व में गठित टीम ने दबिश देकर आरोपी अमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू बरामद किया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष महेश कुमार चौबे के साथ उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक जितेन्द्र यादव और कांस्टेबल शुभम सिंह शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Gorakhpur News: पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी को ऐसे दबोचा, चाकू बरामद

स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी पहले से ही विवादित प्रवृत्ति का है और आए दिन गांव में झगड़े करता रहता था। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 27 September 2025, 1:31 AM IST