Gorakhpur News: खजनी में धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक हरकत, गांव में भड़का तनाव

गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम माझगांवां में धार्मिक भावना भड़काने का मामला सामने आया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के कुछ युवकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 23 October 2025, 11:23 PM IST

Gorakhpur: खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम माझगांवां में धार्मिक भावना भड़काने की आशंका को लेकर गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ग्राम निवासी मनोज द्विवेदी पुत्र चक्रधर द्विवेदी ने थाना अध्यक्ष ख़जनी को प्रार्थना पत्र देकर गांव के कुछ युवकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

प्रार्थना पत्र के अनुसार, गांव के मंदिर में मां लक्ष्मी की स्थापना कर चार दिवसीय पूजन-अर्चन का कार्यक्रम चल रहा है। इसी दौरान गांव के ही मुस्लिम टोले के कुछ युवक लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। मनोज द्विवेदी का आरोप है कि ये युवक मंदिर के समीप अशोभनीय हरकतें जैसे मंदिर की दीवार के पास पेशाब करना और शिवलिंग के सामने पैर करके मोबाइल चलाना जैसी हरकतें कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचा रहे हैं।

माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे उपद्रवी

मनोज द्विवेदी ने बताया कि जब ग्रामीणों ने इन युवकों को ऐसा न करने के लिए कहा तो वे गाली-गलौज और धमकी पर उतर आए। बताया जा रहा है कि मुस्लिम टोले के लगभग पांच युवक — असरफ पुत्र कलीम, सहबूब, मकबूल, रसीद पुत्र रोजाई और रेहान पुत्र रहीम — लगातार माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

गोरखपुर में पुरानी रंजिश में मारपीट और हत्या का प्रयास पड़ा महंगा, पुलिस ने सिखाया ये सबक

घटना 22 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 6:50 बजे की बताई जा रही है, जब असरफ और कलीम ने रामबुझ यादव के पुत्र के साथ झगड़ा कर लिया। मौके पर कई ग्रामीण एकत्र हुए और स्थिति बिगड़ते-बिगड़ते बची। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित युवक खुलेआम कह रहे थे — “अगर औकात है तो आकर देख लो।” इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो प्रमाण भी ग्रामवासियों के पास मौजूद है।

ग्रामीणों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो यह विवाद किसी अप्रिय घटना में बदल सकता है। प्रार्थी मनोज द्विवेदी ने थाना खजनी अध्यक्ष से आग्रह किया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित युवकों पर कठोर कार्यवाही की जाए, ताकि गांव में शांति और सौहार्द का माहौल कायम रहे।

गांव में फिलहाल दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है, वहीं पुलिस प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द जांच कर उचित कदम उठाएगा, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

Uttar Pradesh: गोरखपुर के महुआडाबर में मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट

उक्त मामले पर थानाध्यक्ष ख़जनी अनूप सिंह  ने कहा  सूचना तहरीर के माध्यम से सामने आयी।  वह स्वयं खुद फोर्स बल के साथ गाँव में गए जहाँ  अर्धविक्षिप्त  मुस्लिम युवक की हरकत सामने आई है , थाने पर उसके परिवार को बुलाया गया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

 

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 23 October 2025, 11:23 PM IST