Gorakhpur News: भौवापार में युवती की रहस्यमयी मौत से सनसनी, बिना सूचना रात में दाह संस्कार

बेलीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत भौवापार गांव में 22 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। मामला इसलिए और गंभीर हो गया क्योंकि युवती की मौत के बाद पुलिस को बिना सूचना दिए ही रात के अंधेरे में उसका दाह संस्कार कर दिया गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 28 December 2025, 1:28 PM IST

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के बेलीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत भौवापार गांव में 22 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। मामला इसलिए और गंभीर हो गया क्योंकि युवती की मौत के बाद पुलिस को बिना सूचना दिए ही रात के अंधेरे में उसका दाह संस्कार कर दिया गया। ग्रामीणों की सतर्कता से मामला उजागर हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मृतका के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मृतका की पहचान माधुरी पुत्री के रूप में हुई है, जो अविवाहित थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, माधुरी कुछ दिन पहले खजनी थाना क्षेत्र के उनवल गांव में अपनी बहन पिंकी के घर गई हुई थी। शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे वह वहां संदिग्ध अवस्था में बेहोश मिली। इसके बाद उसका भाई और एक अन्य व्यक्ति उसे बाइक से लेकर गांव आए और फिर चार पहिया वाहन से गोरखपुर की ओर रवाना हो गए।

शनिवार सुबह जब ग्रामीणों को पता चला कि माधुरी की मौत हो चुकी है और रात में ही राजघाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है, तो गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। बिना पोस्टमार्टम और पुलिस को सूचना दिए दाह संस्कार किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने गंभीर आशंका जताई और तत्काल पुलिस को सूचना दी।

Gorakhpur Murder: गोरखपुर में दारू पार्टी बनी मौत की वजह, 50 रुपये के विवाद में हत्या

ग्रामीणों का आरोप है कि तीन दिन पहले माधुरी परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान उसे गांव के ही एक युवक के साथ रास्ते में देखा गया था। आरोप है कि यह बात परिजनों को नागवार गुजरी, जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई और जबरन घर लाया गया। इसके बाद वह बहन के घर चली गई थी। दो दिन बाद अचानक उसकी मौत की खबर ने पूरे घटनाक्रम को संदेह के घेरे में ला दिया है।

सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मृतका के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बिना सूचना दाह संस्कार, पोस्टमार्टम न कराना और मौत से पहले की परिस्थितियां—इन सभी बिंदुओं की गहन जांच की जा रही है। जिन लोगों ने माधुरी को अंतिम बार देखा था, उनसे भी पूछताछ की जा रही है।

Gorakhpur Crime News: फाइनेंस कंपनी के खजाने से लाखों की धोखाधड़ी, मैनेजर–कैशियर फरार

पुलिस का स्पष्ट कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल यह मामला ऑनर किलिंग, मारपीट या साजिश—किस दिशा में जाएगा, यह जांच के निष्कर्ष पर निर्भर करेगा। गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 28 December 2025, 1:28 PM IST