Gorakhpur News: खजनी में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत, 1 गंभीर

यूपी के गोरखपुर में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। खजनी थाना क्षेत्र के महुआडाबर चौकी के पास सोमवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बाइक आपस में टकरा गईं। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 30 September 2025, 1:18 AM IST

Gorakhpur:  खजनी थाना क्षेत्र के महुआडाबर चौकी के पास सोमवार रात करीब 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बाइक आपस में जोरदार टकरा गईं। टक्कर इतनी गंभीर थी कि बाइक पर सवार चार लोगों में से एक युवक अखिलेश (24) पुत्र लक्ष्मण, निवासी भगवानपुर, मौके पर ही दम तोड़ गया। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार संदीप यादव (25) पुत्र सुभाष यादव, निवासी उनवल वार्ड नंबर 2, गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी दोनों टांगें खंडित हो गईं। अन्य दो लोग मामूली चोटों के साथ सुरक्षित रहे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। पास के ग्रामीण और राहगीरों ने तुरंत मदद के लिए जुटकर घायल युवकों को जिला अस्पताल भेजा। फरसाडाड़ निवासी बिभोर दुबे और अन्य लोगों ने पुलिस को तुरंत सूचना दी। महुआडाबर चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह, जो गस्त पर तैनात थे, तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

ऐसे हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार हादसे का मुख्य कारण दोनों बाइक सवारों की तेज गति और सड़क पर नियंत्रण खोना बताया जा रहा है। हादसे के बाद दोनों बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और मृतक का शव मोर्चरी हाउस भेजा गया है। स्थानीय प्रशासन ने भी घटना की जानकारी मिलते ही अलर्ट जारी किया।

डॉक्टरों ने घायल संदीप यादव की हालत गंभीर बताई है और उन्हें उच्च स्तर की निगरानी में रखा गया है। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

UP News: गोरखपुर में दुर्गापूजा व दशहरा के अवसर पर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू, जानें पूरी खबर

स्थानीय ने की सड़क सुरक्षा की मांग

स्थानीय लोग सड़क पर उचित सुरक्षा उपाय और चेतावनी संकेत लगाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर समय रहते सावधानी और सुरक्षा उपाय नहीं किए गए, तो भविष्य में इस तरह की जानलेवा दुर्घटनाएं दोबारा हो सकती हैं।

महुआडाबर चौकी पुलिस ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे घायलों और मृतक की पहचान की प्रक्रिया में लगे हुए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सड़क पर सतर्क रहें और नियमों का पालन करें।

UP Crime: साइबर क्राइम पर गोरखपुर पुलिस का बड़ा प्रहार, करोड़ों की धनराशि बचाई

हादसे के बाद इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने विशेष निगरानी रखी। पुलिस ने बताया कि दोनों बाइक HF Deluxe मॉडल की थीं, जिनकी नंबर प्लेट क्रमशः UP 53 EY 9201 और UP 53 DU 8129 हैं। मृतक अखिलेश UP 53 EY 9201 वाहन का चालक था।

इस दर्दनाक घटना ने अखिलेश के परिवार पर अपूरणीय दुख छोड़ दिया है, जबकि घायल संदीप की जान बचाने के लिए अस्पताल में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस और स्थानीय प्रशासन इस घटना की गहन जांच कर रहे हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है।

 

 

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 30 September 2025, 1:18 AM IST