Gorakhpur News: आरोग्य मेले का सीएमओ ने किया निरीक्षण, महिलाओं के लिए इन खास व्यवस्था के दिये निर्देश

मुख्यमंत्री आरोग्य मेला कार्यक्रम का सीएमओ डॉ राजेश झा ने गहन निरीक्षण किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 8 June 2025, 4:28 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जिले में रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ राजेश झा ने खुटहन, सिविल लाइन, शाहपुर और जटेपुर यूपीएचसी का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, व्यवस्थाओं की गुणवत्ता और स्टाफ की उपस्थिति का गहन निरीक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सीएमओ डॉ झा ने सबसे पहले खुटहन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) का दौरा किया। वहां आरोग्य मेले में बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य सेवाएं लेने पहुंचे थे। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए जनजागरूकता स्टॉल्स ने लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी।

विकास में हरसंभव सहयोग का आश्वासन

मौके पर उपस्थित जन आरोग्य समिति के अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत सदस्य रामानंद यादव ने एपीएचसी की सेवाओं की सराहना करते हुए इसके विकास में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस पर सीएमओ ने एपीएचसी के सुदृढ़ीकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए।

टेक्नीशियन की अनुपस्थिति पर नाराजगी

इसके पश्चात डॉ झा ने शाहपुर, सिविल लाइन और जटेपुर यूपीएचसी का निरीक्षण किया। उन्होंने इन केंद्रों पर कोल्ड चेन प्रबंधन, दवाओं की उपलब्धता, उपकरणों की स्थिति और स्टाफ की उपस्थिति की जांच की। जटेपुर यूपीएचसी पर निरीक्षण के समय चिकित्सा अधिकारी और लैब टेक्नीशियन की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई गई और उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया।

व्यवस्थाओं को डिजिटल की चर्चा

शाहपुर और सिविल लाइन यूपीएचसी की व्यवस्थाओं को डिजिटल बनाने के बारे में भी चर्चा की गई। सीएमओ ने कहा कि नगरीय स्वास्थ्य सेवाओं में डिजिटल ट्रैकिंग और रिपोर्टिंग से पारदर्शिता और गुणवत्ता में सुधार होगा।

प्राथमिक सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध

निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले की जानकारी समुदाय तक अधिक से अधिक पहुंचाई जाए ताकि अधिक लोग इसका लाभ ले सकें। उन्होंने बताया कि इस मेले में बुखार, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण, गर्भावस्था संबंधी जांचें, परिवार नियोजन परामर्श और अन्य प्राथमिक सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं।

गर्भवती महिलाओं के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था

गर्भवती महिलाओं को 102 एम्बुलेंस के माध्यम से मेले तक लाने और वापस घर छोड़ने की सुविधा पर जोर दिया गया। साथ ही मरीजों को जरूरत के अनुसार जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और एम्स गोरखपुर रेफर करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर डिप्टी आरटीपीएमयू डॉ एनके द्विवेदी, चरगांवा ब्लॉक प्रभारी डॉ धनंजय कुशवाहा और खुटहन एपीएचसी के प्रभारी डॉ संतोष कुमार भी उपस्थित रहे।

Location : 

Published :