Gorakhpur News: गोरखपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की पुष्टि, इस दिन तक बंद रहेगा चिड़ियाघर

गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में बर्ड फ्लू वायरस होने की पुष्टि की गई है। जिसके बाद बड़ा फैसला लिया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 20 May 2025, 3:46 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में बर्ड फ्लू वायरस (H5 एवियन इन्फ्लुएंजा) की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने एहतियातन चिड़ियाघर को 27 मई 2025 तक दर्शकों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है। यह फैसला सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान (NIHSAD), भोपाल की ओर से जारी की गई जांच में चिड़ियाघर की मादा बाघिन "शक्ति" के विसरा सैंपल H5 एवियन इन्फ्लुएंजा वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी संस्थान के निदेशक ने संबंधित अधिकारियों को दी है। इसके बाद प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव), उत्तर प्रदेश, लखनऊ ने 13 मई 2025 को एक पत्र जारी कर सभी प्राणी उद्यानों व सफारी पार्कों को एहतियात के तौर पर 7 दिन तक बंद रखने के निर्देश दिए थे।

जांच की प्रक्रिया अभी भी जारी

अब चूंकि जांच की प्रक्रिया अभी भी जारी है, इसलिए शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान को 21 मई से 27 मई 2025 तक दोबारा बंद रखने का फैसला लिया गया है। इस दौरान चिड़ियाघर में दर्शकों के आने जाने पर रोक लगी रहेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  इसके अलाबा, 19 मई और 20 मई 2025 को CZA की ओर से गठित एक उच्चस्तरीय विशेषज्ञ टीम ने चिड़ियाघर परिसर और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस टीम में DAHD दिल्ली, NIHSAD भोपाल, IVRI बरेली और WII देहरादून के वैज्ञानिक शामिल थे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान विभिन्न नमूनों को एकत्रित किया, जिनका विश्लेषण किया जा रहा है।

जानवरों की विशेष निगरानी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, चिड़ियाघर निदेशक विकास यादव, IFS ने बताया कि वर्तमान में सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं और जानवरों की विशेष निगरानी की जा रही है। प्रशासन का उद्देश्य है कि वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जाए और पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

प्रशासन की इस त्वरित और सतर्क कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। दर्शकों से अपील की गई है कि वे दिए गए निर्देशों का पालन करें और चिड़ियाघर बंद रहने के दौरान वहां न जाएं।

Location : 

Published :