Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, पति समेत तीन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

गगहा थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां 22 वर्षीय नवविवाहिता प्राची विश्वकर्मा ने शनिवार रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
गोरखपुर: नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, पति समेत तीन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

Gorakhpur: गगहा थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां 22 वर्षीय नवविवाहिता प्राची विश्वकर्मा ने शनिवार रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राची की मां मालती देवी की तहरीर पर गगहा पुलिस ने पति संदीप विश्वकर्मा, सास, और ससुर सुधाकर विश्वकर्मा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पति और ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट मुताबित प्राची विश्वकर्मा की शादी खजनी थाना क्षेत्र के सरया तिवारी निवासी संदीप विश्वकर्मा के साथ 25 अप्रैल 2025 को हुई थी। शादी के मात्र एक सप्ताह बाद ही प्राची का गवना हो गया था, और वह ससुराल में रह रही थी। संदीप वेल्डिंग का काम करता है, जबकि उसके पिता सुधाकर विश्वकर्मा कारपेंटर हैं। परिवार के अनुसार, प्राची खुशी-खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रही थी।

शनिवार की शाम प्राची ने फोन पर बात की, चाय बनाकर परिवार को पिलाई, और फिर अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद जब पति संदीप ने कमरे का दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने रोशनदान से झांककर देखा। वहां प्राची साड़ी के फंदे से लटकी हुई थी। संदीप ने तुरंत दरवाजा तोड़कर उसे उतारा और गगहा के एक निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मायके वालों का आरोप

सूचना मिलते ही प्राची के मायके वाले और गगहा पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्राची की मां मालती देवी ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही प्राची को दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने पति संदीप, सास, और ससुर सुधाकर पर गंभीर आरोप लगाए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस की कार्रवाई

गगहा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति संदीप विश्वकर्मा और ससुर सुधाकर विश्वकर्मा को हिरासत में ले लिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है, और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

क्षेत्र में सनसनी

इस घटना ने गगहा और आसपास के इलाकों में सनसनी फैला दी है। लोग दहेज जैसी कुप्रथा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्राची की असामयिक मृत्यु ने एक बार फिर समाज में दहेज उत्पीड़न के गंभीर मुद्दे को उजागर किया है।

Exit mobile version