गोरखपुर से 14 वर्षीय लड़की गायब, मम्मी से यह बात कहकर निकली थी; पुलिस परेशान

गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया। परिजनों ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और आरोपितों की तलाश जारी है।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 8 October 2025, 6:49 PM IST

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। जिसमें परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि मामला सामने आने के बाद स्थानीय क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

क्या है मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, गोला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 14 वर्षीय नातिनी रविवार दोपहर घर से यह कहकर निकली थी कि वह गोपालपुर दवा लेने जा रही है। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान जानकारी मिली कि गोपालपुर निवासी आनंद पुत्र शिवकुमार और रावतपार, थाना बांसगांव निवासी नितेश पुत्र लक्ष्मण उर्फ भेल्लर उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गए हैं।

गोरखपुर के व्यापारी को मिला न्याय, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रयास से ऐसे बचे लाखों

पीड़ित का बयान

पीड़ित ने बताया कि लड़की की मां कैंसर पीड़ित हैं और इस समय बीएचयू, वाराणसी में भर्ती हैं, जबकि पिता विदेश में नौकरी करते हैं। नाबालिग जाते समय घर में रखे सभी सोने के जेवर (जिनमें माला, अंगूठी, कान की बाली और छोटी बहन की बाली शामिल हैं) के साथ लगभग दस हजार रुपये भी लेकर चली गई।

परिजनों ने आशंका जताई है कि आरोपितों ने सुनियोजित तरीके से नाबालिग को फुसलाया और अपने साथ ले गए हैं। तहरीर मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Road Accident: गोरखपुर में स्कूल जा रही मासूम की दर्दनाक मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

मामले पर क्या बोले थाना अध्यक्ष ?

थानाध्यक्ष गोला राहुल शुक्ला ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम आरोपितों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी और नाबालिग की सुरक्षित बरामदगी की मांग की है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 8 October 2025, 6:49 PM IST