Gorakhpur News: गोरखपुर गोला उपनगर के सरयू तट स्थित प्रसिद्ध सेल्फी प्वाइंट “आई लव गोला बाजार” आज बदहाली का प्रतीक बन चुका है। नगर पंचायत द्वारा लाखों रुपए की लागत से बनवाया गया यह खूबसूरत आकर्षण आज रस्सियों के सहारे टिका हुआ है। टूटे हुए दिल (हार्ट) ने जहां लोगों की भावनाओं को झकझोर दिया है, वहीं नगर पंचायत की लापरवाही ने जनता में भारी असंतोष पैदा कर दिया है।
“आई लव गोला बाजार”
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत गोला ने कुछ वर्ष पूर्व सरयू नदी के पक्का घाट पर यह आधुनिक सेल्फी प्वाइंट बनवाया था, ताकि लोग अपने नगर की खूबसूरती को सोशल मीडिया पर साझा कर सकें और पर्यटन को बढ़ावा मिले। शुरुआत में यह स्थान स्थानीय लोगों और बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। सुबह-शाम यहां भीड़ लगी रहती थी, लोग “आई लव गोला बाजार” के सामने सेल्फी लेकर यादें संजोते थे।
लेकिन अब यह प्रतीक अराजक तत्वों की तोड़फोड़ का शिकार हो गया है। महीनों पहले अज्ञात लोगों ने सेल्फी प्वाइंट का दिल (हार्ट) तोड़ डाला था, जो लंबे समय तक जमीन पर गिरा पड़ा रहा। नगर पंचायत प्रशासन की बेरुखी के चलते इसकी मरम्मत नहीं कराई गई। आखिरकार किसी स्थानीय व्यक्ति ने टूटे दिल को रस्सी से बांधकर खड़ा कर दिया, ताकि यह पूरी तरह गिर न जाए। अब यही टूटा दिल गोला बाजार की लापरवाह व्यवस्था की तस्वीर बन गया है।
महराजगंज में बड़ा पुलिस फेरबदल: 26 पुलिसकर्मियों के तबादले, जानें किसे मिली नई जिम्मेदारी?
टूटे दिल के साथ कौन सेल्फी ले?”
स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर पंचायत ने लाखों खर्च कर यह सौंदर्यकरण कराया था, लेकिन रखरखाव पर कोई ध्यान नहीं दे रही। “टूटे दिल के साथ कौन सेल्फी ले?” — यही सवाल अब युवाओं के बीच चर्चा का विषय बन गया है। धीरे-धीरे यहां लोगों की आवाजाही बंद हो चुकी है।
Gorakhpur News: युवाओं में जागी फिटनेस की नई लहर; जानें कौन बना मिस्टर मंडल चैंपियन 2025
नगरवासियों ने मांग की है कि “आई लव गोला बाजार” सेल्फी प्वाइंट को तत्काल सही कराया जाए और पक्का घाट पर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। युवाओं का कहना है कि यदि प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया, तो यह स्थल पूरी तरह बर्बाद होकर एक “उदास कोना” बन जाएगा।अब देखना यह है कि नगर पंचायत प्रशासन इस “टूटे दिल” को फिर से जोड़कर गोला बाजार की पहचान को संवारता है या फिर यह दिल यूं ही रस्सियों के सहारे झूलता रहेगा।

