Gorakhpur: जिले के दक्षिणांचल क्षेत्र की खजनी तहसील में रविवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अचानक औचक निरीक्षण किया। डीएम का यह निरीक्षण बिना किसी पूर्व सूचना के हुआ, जिससे तहसील प्रशासन में खलबली मच गई। जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में प्रवेश करते ही कार्यालयों की दशा, सफाई व्यवस्था और नवनिर्मित लेखपाल आवास का निरीक्षण किया। डीएम ने तहसील भवन, एसडीएम कोर्ट, तहसीलदार कोर्ट, रिकार्ड रूम, लेखपाल कक्ष और परिसर के अन्य हिस्सों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें गंदगी और अव्यवस्था नजर आई, जिससे वे काफी नाराज हुए। जिलाधिकारी ने एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह और तहसीलदार ध्रुवेश सिंह से साफ-सफाई और व्यवस्था को लेकर सवाल-जवाब किए और तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तहसील जनता के लिए है और इसे स्वच्छ तथा व्यवस्थित बनाए रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है।

