गोरखपुर: बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण की होगी सख्त जांच, लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश

जनपद में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को लेकर प्रशासन सख्त रुख अपना चुका है। बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में जिला गंगा समिति की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) शाश्वत त्रिपुरारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: जनपद में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को लेकर प्रशासन सख्त रुख अपना चुका है। बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में जिला गंगा समिति की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) शाश्वत त्रिपुरारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में वन विभाग के डीएफओ विकास यादव, नगर निगम, जल निगम, स्वास्थ्य विभाग तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी मौजूद रहे।

क्या है पूरी खबर?

जानकारी के मुताबिक,  बैठक में स्वास्थ्य संस्थानों (सरकारी और निजी दोनों) द्वारा उत्पन्न बायोमेडिकल वेस्ट के सुरक्षित और वैज्ञानिक निस्तारण पर विशेष चर्चा हुई। सीडीओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिले के सभी अस्पताल, नर्सिंग होम और क्लिनिक यह सुनिश्चित करें कि वे अपने संस्थान में उत्पन्न होने वाले मेडिकल कचरे का निस्तारण नियमों के अनुसार और प्रमाणित एजेंसियों के माध्यम से करें। उन्होंने चेतावनी दी कि “कूड़ा प्रबंधन में किसी भी स्तर पर लापरवाही मिली तो जिम्मेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों को निर्देशित

डीएफओ विकास यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों की विस्तृत सूची तैयार की जाए, जिसमें यह विवरण शामिल हो- अस्पताल में कचरे के निस्तारण की प्रक्रिया क्या है, प्रतिदिन कितना कचरा निकलता है, उसका निस्तारण किस संस्था या एजेंसी के माध्यम से किया जा रहा है,और अब तक कितने संस्थानों की जांच हो चुकी है तथा किनमें सुधार की जरूरत है।

अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई

बैठक में यह भी सामने आया कि शहर के कुछ क्षेत्रों में अब भी खुले में कूड़ा डंप किए जाने की शिकायतें मिल रही हैं। इस पर सीडीओ ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे मामलों में मौके पर जांच कर दोषी संस्थाओं या अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

UP News: खजनी में मैराथन दौड़ का आयोजन, पुलिसकर्मियों ने लगाई पांच किलोमीटर दौड़

प्रदूषण नियंत्रण के लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से हासिल

इसी क्रम में नमामि गंगे परियोजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में नालों और अपशिष्ट जल निस्तारण से जुड़ी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट तैयार की जा रही है। सीडीओ ने निर्देश दिया कि गंगा एवं रामगंगा स्वच्छता अभियानों की साप्ताहिक रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत की जाए और सभी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए, ताकि प्रदूषण नियंत्रण के लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से हासिल किया जा सके।

UP News: खजनी में मैराथन दौड़ का आयोजन, पुलिसकर्मियों ने लगाई पांच किलोमीटर दौड़

सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी ने अंत में कहा -“स्वच्छ गोरखपुर का सपना तभी पूरा होगा जब हर विभाग अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाए। पर्यावरण संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। लापरवाही करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।” बैठक में पर्यावरण अधिकारी, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, जल निगम तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी उपस्थित रहे।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 31 October 2025, 5:31 PM IST